भांजी नव्या नवेली ने मामा अभिषेक बच्चन के साथ शेयर की बचपन की PHOTO, क्यूट अंदाज में विश किया बर्थडे

Published : Feb 05, 2023, 07:29 PM IST
Abhishek Bachchan

सार

अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक 5 फरवरी को अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उनकी भांजी और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या ने मामा को एक अलग अंदाज में ही बधाई दी है। मामा के बर्थडे पर नव्या नवेली नंदा ने कुछ पुरानी फोटो शेयर की हैं।

Navya Naveli Wishes Abhishek Bachchan: अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक 5 फरवरी को अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उनकी भांजी और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या ने मामा को एक अलग अंदाज में ही बधाई दी है। नव्या नवेली नंदा ने मामा के बर्थडे पर कुछ थ्रोबैक फोटो शेयर की हैं। इनमें वो अभिषेक बच्चन के साथ मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। एक फोटो में नव्या नवेली अपने मामू को गले लगाए हुए दिख रही हैं।

नव्या ने शेयर किया मामू की फोटो का कोलाज :

नव्या नवेली ने (Navya Naveli Nanda) मामा अभिषेक बच्चन के साथ तीन तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है। इनमें एक तस्वीर में वो मामा हा हाथ पकड़े हुए नजर आ रही हैं। वहीं एक अन्य फोटो में नव्या मामा अभिषेक के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इसके अलावा नव्या ने एक फोटो और शेयर की है, जिसके बैकग्राउंड में कई लोग दिख रहे हैं। इसे पोस्ट करते हुए नव्या ने अभिषेक को टैग किया है। साथ ही केक और सेलिब्रेशन का इमोजी भी लगाया है। इस फोटो के साथ नव्या ने लिखा- सबसे अच्छा बर्थडे मुबारक हो! आई लव यू।

इन दो लोगों से जुड़ चुका नव्या नवेली का नाम :

नव्या नवेली नंदा अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वो फिल्म 'गहराइयां' के एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) को डेट कर रही हैं। बता दें कि नव्या नवेली का नाम इससे पहले एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मिजान के साथ भी जुड़ चुका है। एक इंटरव्यू में मिजान जाफरी ने नव्या के साथ रिलेशनशिप और शादी पर बात की थी। नव्या नवेली और मिजान की मई, 2018 में एक फोटो सामने आई थी, जिसमें दोनों इंटीमेट होते नजर आए थे।

इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं नव्या नवेली :

बता दें कि नव्या नवेली अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन और बिजनेसमैन निखिल नंदा की बड़ी बेटी हैं। उनका एक भाई भी है, जिसका नाम अगस्त्या नंदा है। बात अगर नव्या नवेली के करियर की करें तो वो जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इसमें उनके साथ शाहरुख की बेटी सुहाना खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी डेब्यू कर रही हैं।

ये भी देखें : 

अमिताभ की नातिन नव्या नवेली ने शेयर की फोटो तो 'ब्वॉयफ्रेंड' ने किया कमेंट, फिर श्वेता नंदा ने कही ये बात

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग