बच्चे को पसंद नहीं आई पठान तो शाहरुख खान ने दिया नया ऑप्शन, देखें किंग खान का जवाब

Published : Feb 05, 2023, 07:26 PM IST
shahrukh khan pathaan to enter 1000 crore club soon

सार

किंग खान ने ट्विटर पर दिए रिएक्शन से एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि वह एक मजाकिया इंसान हैं। इस बार उन्होंने एक क्यूट बच्चे के साथ फनी अंदाज़ में बात की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क : शाहरुख खान की पठान ब्लाकबस्टर बन गई है। ये मूवी हर दिन कमाई के नए कीर्तिमान बना रही है। किंग खान ने तकरीबन 4 सालों बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। इंडियन सिनेमा में टॉप एक्टर्स में उनका नाम शुमार किया जाता है। शाहरुख ने अपनी इफेक्टिव स्क्रीन मौजूदगी और इलेक्ट्रिफाइंग प्रदर्शन से अपने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है। एसआरके अक्सर अपने प्रेजेंस ऑफ माइंड से फैंस को सरप्राइज कर देते हैं।

किंग खान ने ट्विटर पर दिए रिएक्शन से एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि वह एक मजाकिया इंसान हैं। इस बार उन्होंने एक क्यूट बच्चे के साथ फनी अंदाज़ में बात की है।

दरअसल एक छोटे से बच्चे ने अपनी तोतली ज़बान में कहा था कि उसने पठान देखी, लेकिन उनसे ये मूवी पसंद नहीं आई है। ये वीडियो पठान स्टार शाहरुख खान के पास भी पहुंचा और उन्होंने एक मजाकिया जवाब दिया।

 

 

एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहा है कि उसे पठान मूवी पसंद नहीं आई है, इस पर शाहरुख खान ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं की पसंद का सम्मान करने की जरूरत है। शाहरुख ने कहा कि छोटों को खुश करने के लिए उन्हें और मेहनत करनी होगी। किंग खान ने यह भी कहा कि ऐसे बच्चे को दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जरुर पसंद आएगी।

 

शाहरुख खान ने ट्वीट में लिखा था: "ओह ओह!! अब और मेहनत करनी होगी । ड्राइंग बोर्ड पर वापस जाएं। युवा दर्शकों को निराश नहीं होने दे सकते। देश के युवाओं का सवाल है। पीएस : प्लीज डीडीएलजे ट्राई करें...शायद वह रोमांटिक प्रकार है... बच्चे जिन्हें आप कभी नहीं जानते !

 

और पढ़ें…

टू हीरो और मल्टीस्टारर फिल्मों के दम पर टिका है अभिषेक बच्चन का करियर, सिर्फ ये 11 फ़िल्में रहीं हिट

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग