सलमान खान ने अक्षय कुमार के साथ सेल्फी से मैं खिलाड़ी पर किया धांसू डांस, गम में डूबी राखी सावंत भी हो गईं खुश

Published : Feb 05, 2023, 12:33 PM ISTUpdated : Feb 05, 2023, 12:35 PM IST
Salman Khan,  Akshay Kumar

सार

अक्षय और सलमान खान का ये डांस उनके फैंस को बहुत पंसद आया है । दोनों ने मैं खिलाड़ी का हुक स्टेप किया, जो अक्षय के 1994 के गीत मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का रीमेक है। नेटीजन्स ने इस पर जमकर कॉमेन्ट किए हैं। राखी सावंत तो इस डांस को देखकर बहुत खुश हो गईं।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Salman Khan did Dhansu dance on Main Khiladi from Selfie with Akshay Kumar । अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के साथ एक वीडियो शेयर किया है । इस क्लिप में खिलाड़ी कुमार और सुल्तान डांस स्टेप परफॉर्म करते दिख रहे हैं। दोनों कलाकारों ने सेल्फी के पार्टी सॉन्ग मैं खिलाड़ी पर ज़ोरदार ठुमके लगाए । अक्षय ने सलमान खान को अपनी फिल्म के गाने की धुन पर जमकर नचाया और कहा कि वह तेजी से स्टेप सीख जाते हैं।

गम में डूबी राखी सावंत भी हो गईं खुश 

अक्षय और सलमान खान का ये डांस उनके फैंस को बहुत पंसद आया है । दोनों ने मैं खिलाड़ी का हुक स्टेप किया, जो अक्षय के 1994 के गीत मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का रीमेक है। नेटीजन्स ने इस पर जमकर कॉमेन्ट किए हैं। मां की  मौत से दुखी  राखी सावंत भीो इस डांस को देखकर बहुत खुश हो गईं।

अक्षय कुमार और सलमान खान ने किया मैं खिलाड़ी का हुक स्टेप

क्लिप में सलमान ने डार्क कलर जींस के साथ एक ब्लैक फुल स्लीव टी-शर्ट पहन रखी है । वहीं अक्षय ने ब्लू टी-शर्ट के साथ ब्राउन पैंट और व्हाइट स्नीकर्स पहने थे। वीडियो क्लिप में, दोनों एक गार्डन में एक साथ बैठे हैं । दोनों लैपटॉप पर पर टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार का मैं खिलाड़ी पर किया डांस देख रहे हैं। इसके बाद सलमान और अक्षय कुमार इस डांस को को परफॉर्म करने के लिए तैयार हो जाते हैं। अक्षय अपने साथी सलमान खान को डांस स्टेप सिखाते हैं, फिर दोनों मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का हुक स्टेप करते दिख रहे हैं। इसके बाद दोनों एक दूसरे को हग करते हैं।

 

 

 

नेटीजन्स ने किए जमकर कॉमेन्ट  

एक पार्क में डांस करते हुए उनकी क्लिप को शेयर करते हुए, अक्षय ने कैप्शन में लिखा, “और जब #MainKhiladi ने सलमान खान की इमेजेनेशन को कैप्चर कर लिया, तो उन्हें बीट पर आने में मुश्किल से सेकंड लगे। फिर क्या भाई... बस धूम मचाई!! ।” अक्षय ने क्लिप पर हैशटैग के रूप में 'सेल्फी' का इस्तेमाल किया। इस पर राखी सावंत ने कॉमेन्ट किया, “बधाई हो भाई ।” सिंगर अब्दु रोज़िक ने इस पर इमोजी दिए। भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मलिक ने लिखा “Woohoooo" ।


ये भी पढ़ें- 

अभिषेक बच्चन की इस एक गलती पर बिफर पड़ी थीं ऐश्वर्या राय, बेडरूम से दिखा दिया था बाहर का रास्ता

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग