सबसे महंगा रावण बनने वाला था यह सुपरस्टार! एक वजह से छोड़ी थी 835 करोड़ की फिल्म

Published : Oct 12, 2024, 12:01 PM ISTUpdated : Oct 14, 2024, 10:05 AM IST
Hrithik Roshan

सार

ऋतिक रोशन को नितेश तिवारी की 'रामायण' में रावण का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। इसके पीछे उनके अन्य कमिटमेंट्स और 'विक्रम वेधा' के फ्लॉप होने की वजह बताई जा रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. त्रेतायुग का रावण इतना सशक्त और जबरदस्त किरदार है, जिसे पर्दे पर निभाने के लिए कोई भी एक्टर तैयार रहता है। लेकिन एक ऐसा सुपरस्टार भी है, जो ऐन मौके पर रावण के रोल से पीछे हट गया था। लेकिन अगर वह यह रोल कर लेता तो संभवतः अब तक का सबसे महंगा रावण साबित होता। हम बात कर रहे हैं ऋतिक रोशन की। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें डायरेक्टर नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में रावण का रोल ऑफर हुआ था। लेकिन उन्होंने इस प्रोजक्ट से अपने पैर पीछे कर लिए थे। जानिए क्या है पूरा मामला...

नितेश तिवारी की 'रामायण' में रावण बनने वाले थे ऋतिक रोशन

रेडियो सिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, ऋतिक रोशन को डायरेक्टर नितेश तिवारी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में रावण का रोल ऑफर किया था। लेकिन उन्होंने इस प्रोजेक्ट से किनारा किया और इसके पीछे की वजह चौंकाने वाली थी। रिपोर्ट में बिना नाम लिए ऋतिक के एक दोस्त के हवाले से यह दावा किया गया था।

क्यों रावण के किरदार से पीछे हट गए थे ऋतिक रोशन?

रिपोर्ट में ऋतिक के दोस्त के हवाले से लिखा है, "ऋतिक रोशन रावण का रोल करना पसंद करते। यहां तक कि कुछ साल पहले उनके पूर्व ससुर संजय खान ने उन्हें बड़े पर्दे पर 'रामायण' के एक संस्करण में राम बनने का ऑफर दिया था। संजय खान इस प्रोजेक्ट की तैयारी जोर-शोर से कर रहे थे, लेकिन यह आगे नहीं बढ़ पाया। अब ऋतिक ने अपने अन्य कमिटमेंट्स के चलते रावण का रोल निभाने का मौक़ा भी गंवा दिया है। ऋतिक अब हर दो साल में एक प्रोजेक्ट नहीं करना चाहते, बल्कि हर एक साल में दो प्रोजेक्ट करना चाहते हैं।"

ऋतिक रोशन के रावण का रोल ठुकराने की अन्य वजह

कुछ अन्य रिपोर्ट्स पर गौर करें तो ऋतिक रोशन द्वारा रावण का किरदार ठुकराए जाने की कई अन्य वजहें भी सामने आती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक़, ऋतिक रोशन को इस प्रोजेक्ट में कोई प्रोगेस नज़र नहीं आ रही थी। एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया कि अपनी पिछली फिल्म 'विक्रम वेधा' के फ्लॉप होने के बाद वे आगे कोई और निगेटिव रोल नहीं करना चाहते थे।

...तो सबसे महंगे 'रावण' होते ऋतिक रोशन

अगर ऋतिक रोशन नितेश तिवारी की 'रामायण' से जुड़े रहते तो वे संभवतः अब तक के सबसे महंगे रावण होते। यह भी संभव था कि उनकी फीस लीड एक्टर रणबीर कपूर से भी ज्यादा होती। क्योंकि अगर स्टारडम देखें तो ऋतिक आज भी रणबीर से बड़े स्टार हैं और उनसे ज्यादा फीस लेते हैं। खैर, ऋतिक के बाहर होने के बाद कन्नड़ सुपरस्टार यश 'रामायण' में रावण का रोल कर रहे हैं और कथिततौर पर वे इस रोल के लिए 150 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर इस फिल्म के लिए 225 करोड़ रुपए ले रहे हैं। रामायण के अन्य स्टार्स की बात करें तो अरुण गोविल इस शो में दशरथ, साई पल्लवी सीता और सनी देओल हनुमान के रोल में नज़र आएंगे। फिल्म फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में है। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘रामायण’ का बजट लगभग 835 करोड़ रुपए है।

और पढ़ें…

'रामायण' में अरविंद त्रिवेदी को कैसे मिला था 'रावण' का रोल, कितनी थी उनकी फीस?

तलाक की ख़बरों के बीच इंस्टाग्राम पर लौटीं ऐश्वर्या राय, अमिताभ को लेकर लिखा यह!

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी