
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'एक दीवाने की दीवानीयत' 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया था, तब से लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म का 'थामा' से क्लैश हुआ है। ऐसे में आइए जानते हैं 'एक दीवाने की दीवानीयत' ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानीयत' 30-32 करोड़ के बजट में बनी है। वहीं इसने रिलीज के पहले दिन 8.50 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में इस फिल्म ने पहले दिन अपने बजट का करीब 28 प्रतिशत ही कमाया है। वहीं 145 करोड़ के बजट में बनी 'थामा' ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में इस फिल्म ने अपने बजट का करीब 16 प्रतिशत निकला है। इन आकड़ों को देखकर साफ हो गया है कि 'थामा' हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानीयत' से काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है।
ये भी पढ़ें..
Thamma Day 1: आयुष्मान-रश्मिका की मूवी ने किया धमाका या निकली फुस्सी बम, देखें कलेक्शन
क्या इन 7 बॉलीवुड हॉरर फिल्मों के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ पाई थामा?
फिल्म 'एक दीवाने की दीवानीयत' का निर्देशन मिलाप मिलन जावेरी ने किया है। वहीं इसे प्ले डीएमएफ ने प्रोड्यूस किया है। 'एक दीवाने की दीवानियत' में हर्षवर्द्धन राणे, सोनम बाजवा, शाद रंधावा और सचिन खेडेकर लीड रोल में हैं। इस फिल्म को देखकर लोगों को कहना है कि ये 'वन टाइम वॉच' है। वहीं कुछ लोग हर्षवर्द्धन राणे और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि 'थामा' से महाक्लैश के बाद 'एक दीवाने की दीवानीयत' कैसी कमाई करेगी।