- Home
- Entertainment
- Bollywood
- क्या इन 7 बॉलीवुड हॉरर फिल्मों के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ पाई थामा?
क्या इन 7 बॉलीवुड हॉरर फिल्मों के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ पाई थामा?
आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की थामा मंगलवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को शुरुआत से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब सवाल उठ रहा है कि क्या डायरेक्टर आदित्य सरपोतदर की थामा बॉलीवुड की बेस्ट हॉरर फिल्मों के ओपनिंग डे के कलेक्शन का रिकॉर्ड पाएगी।

हॉरर फिल्म थामा
मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की मूवी थामा मंगलवार को रिलीज हुई। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म की पहले दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। क्या थामा 7 बेस्ट हॉरर फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन का आंकड़ा पीछे छोड़ पाई, आइए, जानते हैं…
फिल्म स्त्री 2
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले दिन 54.35 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक हैं।
ये भी पढ़ें... Thamma Twitter Review: आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म पर आए 7 फाड़ू कमेंट्स
फिल्म भूल भुलैया 3
डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 ने अपने ओपनिंग डे पर 36.60 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन लीड रोल में थे।
फिल्म शैतान
अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की फिल्म शैतान ने पहले दिन 15.21 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल थे।
फिल्म भूल भुलैया 2
डायरेक्टर अनीज बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 2 ने ओपनिंग डे पर 14.11 करोड़ कमाए थे। फिल्म में कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी लीड रोल में थे।
फिल्म भेड़िया
वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया ने ओपनिंग डे पर 7.48 करोड़ से अपना खाता खोल था। फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक थे।
फिल्म स्त्री
डायरेक्टर अमर कौशिक की फिल्म स्त्री ने भी शानदार कमाई की थी। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस मूवी ने 6.82 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी।
फिल्म मुंज्या
अभय वर्मा , शरवरी , सत्यराज और मोना सिंह की फिल्म मुंज्या ने पहले दिन 4 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदर थे।
फिल्म थामा
रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म थामा वे पहले दिन 24 करोड़ के अपने खाता खोला। यानी थामा ने 7 में से 2 को छोड़ बाकी पांचों हॉरर फिल्मों की कमाई का पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें... Thamma Review: आयुष्मान-रश्मिका की जोड़ी ने जीता लोगों का दिल, फिल्म देखने से पहले पढ़ें रिव्यू
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।