फ्लॉप से डेब्यू, करियर में दी 1 हिट-धर्मेंद्र की वो बेटी जिसका BO पर नहीं चला सिक्का

Published : Nov 02, 2025, 11:35 AM IST

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल 44 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 2 नवंबर 1981 को मुंबई में हुआ था। उनका बॉलीवुड करियर खास नहीं रहा। उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया, पर खुद के दम पर कोई भी मूवी हिट नहीं करा पाई। फिर शादी कर एक्टिंग छोड़ दी।

PREV
17
44 साल की हुईं ईशा देओल

44 साल की ईशा देओल ने पापा धर्मेंद्र के खिलाफ जाकर फिल्मों में एंट्री ली थी। हालांकि, मां हेमा मालिनी ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया था। बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की बेटी होने के बावजूद ईशा का करियर डिजास्टर साबित हुआ। उनकी कोई भी मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई।

27
क्या है ईशा देओल की डेब्यू फिल्म का नाम

ईशा देओल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत विनय शुक्ला की फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे (2002) से की थी। इसमें उनके हीरो आफताब शिवदासानी थे। वहीं, संजय कपूर, जया बच्चन और अनुपम खेर सपोर्टिंग रोल में थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी।

ये भी पढ़ें... शाहरुख खान की 7 फिल्में, कोई साउथ कोई हॉलीवुड की रीमेक, एक तो बॉलीवुड की कॉपी

37
ईशा देओल की दूसरी फिल्म भी फ्लॉप

पहली फिल्म फ्लॉप होने के बावजूद ईशा देओल को फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे। उनकी दूसरी मूवी ना तुम जानो ना हम थी। इसमें उनके साथ सैफ अली खान और ऋतिक रोशन थे। फिल्म में ईशा का काम काफी पसंद किया गया, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही।

47
ईशा देओल की फिल्में

ईशा देओल ने क्या दिल ने कहा, चुरा लिया है तुमने, एलओसी कारगिल,युवा, इंसान, काल, मैं ऐसा ही हूं, दस, प्यारे मोहन, आंखें, जस्ट मैरिड,कैश, संडे, हाईजैक, टेल मी ओ खुदा, डार्लिंग सहित कई फिल्में में काम किया, लेकिन ये सारी की सारी फिल्में डिजास्टर रही।

57
ईशा देओल की हिट रही फिल्म धूम

ईशा देओल ने 2004 में आई यशराज फिल्म्स की मूवी धूम में काम किया। मूवी में उनका ग्लैमरस लुक देखने को मिला था। प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की ये फिल्म सुपरहिट रही। इसमें अभिषेक बच्चन-जॉन अब्राहम लीड रोल में थे। मूवी का बजट 11 करोड़ था और इसने 75 करोड से ज्यादा की कमाई की थी।

67
ईशा देओल की शादी

लगातार फिल्में फ्लॉप होने के कारण ईशा देओल ने एक्टिंग से ब्रेक लेकर अपने बचपन के दोस्त भरत तख्तानी से 2012 में शादी की। शादी के बाद वे 2 बेटियों की मां बनी। 2024 में कपल ने अपने तलाक की घोषणा की। बता दें कि दोनों शादी के 12 साल बाद अलग हुए।

77
ईशा देओल का कमबैक भी रहा फ्लॉप

ईशा देओल ने ब्रेक के बाद कमबैक किया। हालांकि, वे फिर भी कोई हिट फिल्म नहीं दे पाई। वे किल देम यंग, केकवॉक, तुमको मेरी कसम जैसी फिल्मों में नजर आई। वे 1-2 वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें... शाहरुख खान की 8 हीरोइन, 2 को छोड़ सब 50 पार-3 को अब पहचानना भी मुश्किल

Read more Photos on

Recommended Stories