
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था। धर्मेंद्र के यूं चले जाने से उनके परिवार के साथ-साथ फैंस भी बुरी तरह टूट गए हैं। वहीं धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल भी पिता धर्मेंद्र के निधन के गम से उबर नहीं पाई हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने की इच्छा जताई। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वो ऐसा क्यों नहीं कर पा रही हैं।
दरअसल ईशा ने धर्मेंद्र के निधन के करीब 25 दिन बाद इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की। इनमें वो काफी ग्लैमरस लग रही थीं। इन फोटोज को शेयर करत उन्होंने लिखा, ‘यह फोटो नवंबर में मैगजीन के लिए प्रकाशित होने वाली थी, क्योंकि मैंने उनके कवर के लिए फोटोशूट किया था, तो लीजिए ये रही। मैं कुछ और चेंजेज भी शेयर करूंगी जिन्हें आप सभी इस सीजन के लिए देख सकते हैं। ढेर सारा प्यार।’
इसके बाद ईशा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, 'मैंने काम के कुछ कमिटमेंट्स काफी समय से रोक रखे थे, जिन्हें मैं अब आने वाले दिनों में आप सभी के साथ पोस्ट के जरिए शेयर करूंगी। प्लीज मुझे एक इंसान के तौर पर और सबसे जरूरी, एक बेटी के तौर पर समझें जो अभी भी अपने सबसे प्यारे पिता को खोने के दुख से गुजर रही है। यह एक ऐसा नुकसान है जिससे मैं कभी उबर नहीं पाऊंगी। अगर मेरी मर्जी चलती तो मैं कुछ समय के लिए इस प्लेटफॉर्म से ब्रेक ले लेती और थोड़ा आराम करती, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता। इसलिए कृपया दयालु और समझदार बनें। हमेशा प्यार और सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद। आप सभी को ढेर सारा प्यार।
ये भी पढ़ें..
क्या होगा आमिर खान की 3 Idiots के सीक्वल का नाम, एक जबरदस्त ट्विस्ट का भी खुलासा
आपको बता दें धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर को सांस लेने में तकलीफ के बाद धर्मेन्द्र को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल लाया गया था। इसके बाद वो लंबे समय तक हॉस्पिटल में रहे और फिर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद उनका घर पर ही इलाज चल रहा था। कई दिनों तक इलाज चलने के बाद 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।
ये भी पढ़ें..
क्या शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म 'किंग' का रोमांटिक सॉन्ग हुआ लीक?