वह बहुत स्वीट है... भरे इवेंट में Ex-BF ने की सारा अली खान की जमकर तारीफ़

वीर पहाड़िया ने 'स्काई फोर्स' ट्रेलर लॉन्च पर सारा अली खान की तारीफों के पुल बांधे। सारा के साथ काम करने के अनुभव को लेकर वीर ने उन्हें एक्सपीरियंस्ड और मददगार बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' का ट्रेलर रविवार को रिलीज हुआ। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही। इस दौरान 'स्काई फोर्स' से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे वीर पहाड़िया ने अपनी एक-गर्लफ्रेंड सारा अली खान की जमकर तारीफ़ की। दरअसल, फिल्म में वीर पहाड़िया सारा अली खान के पति के रोल में नज़र आ रहे हैं। पत्रकारों ने जब वीर से पूछा कि सारा के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा तो उन्होंने उनके कसीदे पढ़ने शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, वीर ने सारा को एक्सपीरियंस्ड एक्ट्रेस भी बताया।

आखिर क्या हुआ 'स्काई फोर्स' के इवेंट पर ऐसा?

जब 'स्काई फोर्स' की स्टारकास्ट मीडिया के साथ इंटरेक्शन कर रही थी, तब एक रिपोर्ट ने वीर से पूछा कि क्या अपनी डेब्यू फिल्म में सारा अली खान जैसी जानी-पहचानी एक्ट्रेस के साथ काम करना उनके लिए आश्वस्त करने वाला था, क्योंकि अतीत में उनकी फ्रेंडशिप रही है? इससे पहले कि वीर कुछ कहते फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने दखल दिया और अपनी पिछली फिल्म अमर कौशिक निर्देशित 'स्त्री' में राजकुमार राव द्वारा श्रद्धा कपूर के लिए रोमांटिक रिलेशनशिप के लिए इस्तेमाल किए 'फ्रेंडशिप' शब्द पर जोर दिया। उन्होंने  मजाकिया लहजे में पूछा, "आपका मतलब फ्रेंडशिप है या स्त्री वाली फ्रेंडशिप है।"

Latest Videos

यह भी पढ़ें : तेरा बाप हिंदुस्तान... अक्षय कुमार की SKY FORCE के 7 धांसू डायलॉग्स

वीर पहाड़िया ने की सारा अली खान की जमकर तारीफ़

वीर पहाड़िया ने रिपोर्टर को जवाब देते हुए कहा, "वह (सारा) बहुत स्वीट है। उसने बहुत मदद की। उसे पहले से ही इंडस्ट्री का बहुत अनुभव है। इसलिए हां उसने मेरी बेहद मदद की और मैं उसका बहुत आभारी हूं। शुक्रिया सारा।" 

यह भी पढ़ें : कौन है यह नया हीरो, जो पहली फिल्म में बना Ex-GF सारा अली खान का पति?

एक-दूसरे को डेट कर चुके सारा और वीर पहाड़िया

बता दें कि सारा अली खान ने 2008 में डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इससे पहले वे वीर पहाड़िया को डेट कर चुकी थीं। खुद सारा ने भी एक बातचीत में यह कबूल किया था कि वीर इकलौते लड़के हैं, जिन्हें उन्होंने डेट किया है। सारा ने यह भी कहा था कि वीर ने कभी उनका दिल नहीं तोड़ा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में एंट्री के लिए बन रहे 10 विशेष द्वार, हर जगह दिखेगी सनातन संस्कृति की झलक
प्रयागराज महाकुंभ 2025 : नए यमुना पुल से कुंभ मेले का नजारा
ट्रेनों के संचालन से मेडिकल ऑब्जरवेशन रूम तक, महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की खास तैयारी
सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर