गेयटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर सिनेमा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज देसाई ने 'आदिपुरुष' की जमकर आलोचना की। इसके साथ ही उन्होंने प्रभास पर निशाना साधते हुए कहा कि बाहुबली के समय क्या थे और अब क्या हो गए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' जब से रिलीज हुई है, तब से विवादों में घिरी हुई है। लोगों को फिल्म के डायलॉग्स पसंद नहीं आए हैं, इस वजह से हर कोई इसकी जमकर आलोचना कर रहा है। इस बीच गेयटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर सिनेमा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज देसाई ने फिल्म के मेकर्स को जमकर खरी खोटी सुनाई।
'आदिपुरुष' नहीं उतरी उम्मीदों पर खरी
हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान मनोज देसाई ने बताया कि थिएटर में 'आदिपुरुष' के शो की सीटें लगभग खाली जा रही हैं। ऑडियंस को यह फिल्म पसंद नहीं आ रही है और इस वजह से उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया है। इस समय 'आदिपुरुष' के अलावा कोई और फिल्म रिलीज नहीं हुई है। इस वजह से लोग मात्र 30-40 लोगों के साथ शो चला रहे हैं। मुझे उम्मीद थी कि 'आदिपुरुष' हाउसफुल होगी क्योंकि यह फिल्म रामायण पर आधारित है, लेकिन फिल्म सभी की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है।
मनोज देसाई ने प्रभास पर साधा निशाना
मनोज देसाई ने आगे 'आदिपुरुष' के मेकर्स को खरी खोटी सुनाते हुए कहा, 'उन्होंने रामायण को मजाक में लिया और उसका मजाक बना दिया। यह निश्चित रूप से रामायण नहीं है। इस फिल्म को अपने थिएटर में चलाना मेरी जिम्मेदारी है। मैं इससे बहुत परेशान हूं।' देसाई ने आगे प्रभास के बारे में बात करते हुए कहा, 'प्रभास बाहुबली के समय क्या थे और अब क्या हो गए हैं। इस तरह के 'छपरी' डायलॉग्स बोलने से पहले कैसे किसी ने अपना होमवर्क नहीं किया।'
मनोज देसाई ने लेखक मनोज मुंतशिर पर जताई नाराजगी
लेखक मनोज मुंतशिर पर नाराजगी जाहिर करते हुए देसाई ने कहा कि वो इंटरव्यू में दर्शकों की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगने के बजाए खुद को बचाते ही रह गए। देसाई कहते हैं, 'मनोज मुंतशिर को माफी मांगनी चाहिए, लेकिन इनको तो भगवान भी माफ नहीं करेगा। इनको इंसान माफ नहीं करेगा। इनको जनता माफ नहीं करेगी। फिल्म की सभी सीटें खाली जा रही हैं, आप सिनेमाघरों में हनुमान जी के लिए कौन सी सीट रिजर्व कर रहे हैं, मुझे जवाब दें?'
देसाई ने आखिरी में कहा, 'इतनी बकवास धार्मिक फिल्म कभी बनाना नहीं। कभी किसीके दिल से खेलना नहीं। यहां तक हमारे मुस्लिम बिरादरी ने इंटरव्यू दिया है कि हमें ये देखकर दुख हो रहा है कि हिंदू लोग अपनी रामायण ठीक से नहीं बना सके।'
और पढ़ें..
खेती करेगी SRK की 23 साल की बेटी सुहाना खान, अलीबाग में खरीदी जमीन, कीमत जान उड़ जाएंगे होश