अभिनेता शाहनवाज प्रधान का निधन: मुक्ति हॉल में अंतिम फोटो, हंसते हुए मंच से उतरे और 10 मिनट बाद कार्डियक अरेस्ट

मशहूर एक्टर शाहनवाज प्रधान का शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान ही कॉर्डियक अरेस्ट से मौत की खबर से लोग हैरान हैं। 56 वर्षीय शाहनवाज प्रधान की ये तस्वीर कार्डियक अरेस्ट से पहले की है। इसी अवार्ड को लेने के 10 मिनट बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। 

मुंबई. मशहूर एक्टर शाहनवाज प्रधान की शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान ही कॉर्डियक अरेस्ट से मौत की खबर से लोग हैरान हैं। 56 वर्षीय शाहनवाज प्रधान की ये तस्वीर कार्डियक अरेस्ट से पहले की है। इसी अवार्ड को लेने के 10 मिनट बाद उन्हें सीने में दर्द उठा था। बता दें कि रिड्स डिमे डैरेल उर्फ रीटा शर्मा यूट्यूब टॉक शो 'कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती-The RDD Show' चलाती हैं। इसी के 1000 ग्रांड सेलिब्रेशन पर यह अवार्ड शो रखा गया था। इसमें फिल्म और लेखक-कला जगत की कई सेलिब्रिटीज को अवार्ड से सम्मानित किया गया। रीटा ने शेयर की शाहनवाज प्रधान के निधन से पहले की चंद तस्वीरें और बताया आखिर हुआ क्या था?

Latest Videos

तस्वीर में लेफ्ट से रीटा शर्मा, यशपाल शर्मा और शाहनवाज प्रधान

रीटा शर्मा ने asianetnews हिंदी को बताया कि यह अवार्ड हमने 17 फरवरी की शाम मुंबई के अंधेरी वेस्ट के मॉडल टाउन स्थित 'मुक्ति हॉल-Mukkti Cultural Auditorium' में रखा था। कार्यक्रम 6 बजे से शुरू होना था, लेकिन शाहनवाज जी काफी पहले पहुंच गए थे। जब उन्हें मंच पर हरियाणी फिल्म 'दादा लखमी' के लिए 68th नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित डायरेक्टर और एक्टर यशपाल शर्मा के हाथों अवार्ड रिसीव करने बुलाया, तब वे बहुत खुश थे।

रीटा ने बताया कि शाहनवाज जी पूरे प्रोग्राम को एंजॉय कर रहे थे। उन्होंने अपने साथ आए लोगों को मोबाइल देकर फोटो खींचने को कहा। उन्होंने बहुत सारे फोटो खिंचवाए। वे पूरे कार्यक्रम के दौरान हंसते-मुस्कराते रहे। 

अवार्ड लेने के बाद वे मंच से उतरकर नीचे बैठ गए। तभी 10 मिनट बाद उन्हें बैचेनी हुई। उनकी एक हार्ट सर्जरी हुई थी। उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। उस समय प्रोग्राम में एक लेडी डॉक्टर भी थीं। उन्होंने चेकअप किया और तत्काल समीप के कोकिलाबेन हॉस्पिटल भेजा। उनके साथ मैं और तीन-चार अन्य लोग भी गए। अस्पताल में उनकी बेटी भी आ गई थी।

शाहनवाज जी के बाद भी कार्यक्रम में 25-30 अवार्ड देना और परफॉर्मेंस बाकी थीं। लेकिन जब उनके निधन की खबर आई, तो कार्यक्रम रोक दिया गया। रीटा ने बताया कि जब उन्हें अवार्ड दिया गया, तो उन्होंने आत्मीयता से मुझे थैंक्यू कहा। बोले-आपने मुझे बुलाया ये मेरी बहुत बड़ी बात है। रीटा ने दु:ख जताया कि इतने बड़े कलाकार को कभी सम्मानित नहीं किया गया। उन्हें जितनी बड़ी पहचान मिलनी थी, नहीं मिली। अब जबकि हमने उन्हें सम्मानित किया, तो यह उनका अंतिम अवार्ड रहा।

इस कार्यक्रम में शाहनवाज के साथ मंच शेयर करने वाले अभिनेता यशपाल शर्मा ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि उन्होंने मुम्बई में ये प्रोग्राम अटेंड किया। बड़ा अच्छा चल रहा था सब। यह कार्यक्रम जानी-मानी एंकर और कलाकार Ridz Dime Darrell ने आयोजित किया था। सैंकड़ों कलाकार मौजूद थे। लेकिन बीच में ही अवार्ड लेने के थोड़ी देर बाद प्रिय कलाकार शाहनवाज़ को अटैक आया। सारा प्रोग्राम रुक गया। सब लोगों और डॉक्टर की हेल्प से उन्हें जल्दी उठा कर नीचे गाड़ी में बैठा कर कोकिला बेन हॉस्पिटल ले जाया गया। जो सबसे नजदीक था। लेकिन कोई उन्हें बचा नहीं सका, वो चले गए।

यशपाल शर्मा आगे लिखते हैं कि ये है हमारी जिंदगी का कड़वा सत्य…इंसान किन घमंडों में जीता है और जीवन क्या है? खैर प्रोग्राम ठीक से खत्म हुआ, पर एक जीवन चला गया। इतने सारे कलाकार एक जगह इकट्ठा थे और हमारी आंखों के सामने एक जीवन ख़त्म हो गया। कुछ खाली-खाली सा लग रहा है।

छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले शाहनवाज रंगमंच के रास्ते फिल्मों और टीवी में आए थे। वैसे तो शाहनवाज कई कमर्शियल और सीरियल्स में नजर आए। मगर फिल्म फैंटम(2015) में सैफ और कटरीना के बजाए सबसे ज्यादा हाफिज सईद के किरदार के चलते शाहनवाज इंटरनेशनल मीडिया की सुर्खियों में आए थे। 26/11 मुंबई हमले के मास्टर माइंड कहे जाने वाले पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद ने इस फिल्म का ट्रेलर देखकर ही अपनी ताकत दिखाकर पाकिस्तान में फिल्म बैन करा दी। शाहनवाज को धमकियां मिली थीं। उन्हें अंडरग्राउंड भी होना पड़ा था।

यह भी पढ़ें

RK स्टूडियो के बाद राज कपूर का बंगला भी बिका, 100 करोड़ में सौदा कर 5 गुना रेवेन्यू बटोरेंगे खरीदार

Tunisha Sharma Case: पुलिस ने शीजान खान के खिलाफ दायर की 524 पन्नों की चार्जशीट, 23 फरवरी को सुनवाई

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts