Badmaash Club में मौनी रॉय का हॉट अंदाज़, परिणीति चोपड़ा स्टनिंग लुक में हुई स्पॉट, देखें तस्वीरें

एंटरटेनमेंट डेस्क । टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय मुंबई के अंधरी स्थित एक भव्य रेस्टारेंट की लॉंन्चिंग में पहुंची । ऑफ शोल्डर हाइ स्लिट थाई ब्लैक आउटफिट में मौनी बेहद ग्लैमरस नज़र आ रही थी। परिणीति चोपड़ा भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई हैं।

Rupesh Sahu | Published : Jun 4, 2023 11:26 PM / Updated: Jun 04 2023, 11:31 PM IST
17

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय और परिणीति चोपड़ा ( parineeti chopra, mouni roy ) मुंबई की डिफरेंट लोकेशन पर स्टनिंग अंदाज़ में स्पॉट हुई ।

27

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय मुंबई की अंधेरी स्थित एक रेस्टारेंट Badmaash Club की लॉन्चिंग में पहुंची । मौनी रॉय के साथ उनके पति सूरज नामबियर भी मौजूद थे ।

37

 मौनी रॉय और सूरज नामबियर ने पैप्स को पोज दिए, ऑफ शोल्डर हाई स्लिट थाई आउटफिट में मौनी बेहद हॉट नज़र आ रही थी।

47

बॉलीवुड की टेलेंटेड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा मुंबई एय़रपोर्ट पर स्पॉट हुई ।

57

परिणीति चोपड़ा ने ब्लैक पेरेलल पेंट के साथ व्हाइट टी शर्ट का ऑप्शन चुना था।

67

परिणीति चोपड़ा खुले बालों और मिनीमम मेकअप में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी ।

77

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की मंगनी के बाद से बॉलीवुड एक्ट्रेस की एयरपोर्ट पर आवाजाही बढ़ गई  है। फैंस कयास लगा रहे हैं कि वे शॉपिंग में बिजी हैं।  

ये भी पढ़ें- 

अमिताभ बच्चन की नातिन अपने बॉयफ्रेंड के साथ इस अंदाज़ में हुई स्पॉट, नव्या नवेली से फैंस ने कहा - और कोई नहीं मिला

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos