Badmaash Club में मौनी रॉय का हॉट अंदाज़, परिणीति चोपड़ा स्टनिंग लुक में हुई स्पॉट, देखें तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क । टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय मुंबई के अंधरी स्थित एक भव्य रेस्टारेंट की लॉंन्चिंग में पहुंची । ऑफ शोल्डर हाइ स्लिट थाई ब्लैक आउटफिट में मौनी बेहद ग्लैमरस नज़र आ रही थी। परिणीति चोपड़ा भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई हैं।
Rupesh Sahu | Published : Jun 4, 2023 11:26 PM / Updated: Jun 04 2023, 11:31 PM IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय और परिणीति चोपड़ा ( parineeti chopra, mouni roy ) मुंबई की डिफरेंट लोकेशन पर स्टनिंग अंदाज़ में स्पॉट हुई ।
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय मुंबई की अंधेरी स्थित एक रेस्टारेंट Badmaash Club की लॉन्चिंग में पहुंची । मौनी रॉय के साथ उनके पति सूरज नामबियर भी मौजूद थे ।
मौनी रॉय और सूरज नामबियर ने पैप्स को पोज दिए, ऑफ शोल्डर हाई स्लिट थाई आउटफिट में मौनी बेहद हॉट नज़र आ रही थी।
बॉलीवुड की टेलेंटेड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा मुंबई एय़रपोर्ट पर स्पॉट हुई ।
परिणीति चोपड़ा ने ब्लैक पेरेलल पेंट के साथ व्हाइट टी शर्ट का ऑप्शन चुना था।
परिणीति चोपड़ा खुले बालों और मिनीमम मेकअप में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी ।
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की मंगनी के बाद से बॉलीवुड एक्ट्रेस की एयरपोर्ट पर आवाजाही बढ़ गई है। फैंस कयास लगा रहे हैं कि वे शॉपिंग में बिजी हैं।