Balasore accident : सोनू सूद ने नेताओं को लिया आड़े हाथों, पीड़ित परिवारों के लिए रखी ये मांग, देखें तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, Balasore accident: बालासोर में ट्रेन हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई है । 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। हादसे पर सोनू सूद सहित कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने दुख जताया है। सोनू सूद ने पीड़ित परिवारों के लिए पेंशन की मांग की है ।
Rupesh Sahu | Published : Jun 3, 2023 2:55 PM IST / Updated: Jun 03 2023, 08:36 PM IST
सोनू सूद ने ओडिशा के बालासोर में हुए भयानक ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के लिए अपनी संवेदनाएं जताई हैं । एक्टर ने एक वीडियो मैसेज शेयर किया है। इसमें उन्होंने उन लोगों की आजीविका के लिए चिंता जताई है जिन्होंने फैमिली मेंबर को खो दिया है या गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सोनू ने कहा कि सोशल मीडिया पर दुख जताने वाले कुछ समय बाद अपने कामों में लग जाएंगे । लेकिन उन्हें चिंता है कि जब कुछ महीनों के बाद पीड़ित परिवारों के पास मुआवजे की रकम खत्म हो जाएगी तो फिर वे क्या करेंगे।
सोनू ने राजनीतिक दलों से भी दोषारोपण का खेल नहीं खेलने की रिक्वेस्ट की है। उन्होंने सरकार से पीड़ितों के लिए एक राहत कोष स्थापित करने को कहा है।
सोनू सूद ने वीडियो मैसेज में कहा कि, "हम लोग ट्वीट करते हैं, शोक दिखाते हैं फिर अपनी जिंदगी में बिजी हो जाते हैं।" लेकिन उन सभी लोगों का क्या जो रोजी-रोटी के लिए घर छोड़कर दूसरे शहर में चले गए थे, कई परिवार गायब हो गए, क्या वे फिर कभी खड़े हो पाएंगे
सोनू सूद ने ट्विटर पर शेयर किया मैसेज-
सोनू सूद ने कहा, पीड़ितों को जो मुआवजा मिलेगा वह 2-4 महीने में खत्म हो जाएगा । सोचिए जिसका एक पैर टूट गया होगा या उसका कंधा टूट गया होगा, क्या वह फिर कभी काम कर पाएगा? ये सभी परिवार के कमाने वाले हैं। मुझे लगता है कि सरकार उनके लिए बहुत अच्छा काम कर रही है लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें ऐसी दुखद दुर्घटनाओं के पीड़ितों के लिए एक पॉलिसी लानी चाहिए।
सोनू सूद ने सरकारों से पेंशन का इंतजाम किए जाने की मांग की है । एक्टरन ने कहा कि ऐसे परिवारों के लिए एक फिक्स इनकम तय की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का मुआवजा लाइफ के नुकसान को नहीं भरेगा, मुआवजा इसका कोई उपाय नहीं है।
सरकार से गुहार लगाते हुए सोनू ने कहा, 'मैं सभी से कहता हूं कि उनके लिए कुछ करें, राज्य सरकारें, केंद्र सरकार कुछ ऐसी पॉलिसी बनाएं, जो भविष्य के लिए एक मिसाल कायम करें।'
सोनू ने राजनीतिक दलों से भी दोषारोपण का खेल खत्म करने की रिक्वेस्ट की है। उन्होंने और सरकार से पीड़ितों के लिए एक राहत कोष स्थापित करने की अपील की है। उन्होंने कहा, "सिर्फ सोशल मीडिया पर दुख दिखने से कुछ नहीं होगा।"
ओडिशा में शुक्रवार शाम हुई तीन ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 288 लोग मारे गए हैं और लगभग 900 घायल हो गए हैं। कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर पीड़ितों के लिए ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है।