Balasore accident : सोनू सूद ने नेताओं को लिया आड़े हाथों, पीड़ित परिवारों के लिए रखी ये मांग, देखें तस्वीरें

Published : Jun 03, 2023, 08:25 PM ISTUpdated : Jun 03, 2023, 08:36 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Balasore accident: बालासोर में ट्रेन हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई है । 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। हादसे पर सोनू सूद सहित कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने दुख जताया है। सोनू सूद ने पीड़ित परिवारों के लिए पेंशन की मांग की है ।  

PREV
110

सोनू सूद ने ओडिशा के बालासोर में हुए भयानक ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के लिए अपनी संवेदनाएं जताई हैं । एक्टर ने एक वीडियो मैसेज शेयर किया है। इसमें उन्होंने उन लोगों की आजीविका के लिए चिंता जताई है जिन्होंने फैमिली मेंबर को खो दिया है या गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

210

सोनू ने कहा कि सोशल मीडिया पर दुख जताने वाले कुछ समय बाद अपने कामों में लग जाएंगे । लेकिन उन्हें चिंता है कि जब कुछ महीनों के बाद पीड़ित परिवारों के पास मुआवजे की रकम खत्म हो जाएगी तो फिर वे क्या करेंगे।

310

सोनू ने राजनीतिक दलों से भी दोषारोपण का खेल नहीं खेलने की रिक्वेस्ट की है। उन्होंने सरकार से पीड़ितों के लिए एक राहत कोष स्थापित करने को कहा है।

410

सोनू सूद ने वीडियो मैसेज में कहा कि, "हम लोग ट्वीट करते हैं, शोक दिखाते हैं फिर अपनी जिंदगी में बिजी हो जाते हैं।" लेकिन उन सभी लोगों का क्या जो रोजी-रोटी के लिए घर छोड़कर दूसरे शहर में चले गए थे, कई परिवार गायब हो गए, क्या वे फिर कभी खड़े हो पाएंगे

510

सोनू सूद ने ट्विटर पर शेयर किया मैसेज-

610

सोनू सूद ने कहा, पीड़ितों को जो मुआवजा मिलेगा वह 2-4 महीने में खत्म हो जाएगा । सोचिए जिसका एक पैर टूट गया होगा या उसका कंधा टूट गया होगा, क्या वह फिर कभी काम कर पाएगा? ये सभी परिवार के कमाने वाले हैं। मुझे लगता है कि सरकार उनके लिए बहुत अच्छा काम कर रही है लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें ऐसी दुखद दुर्घटनाओं के पीड़ितों के लिए एक पॉलिसी लानी चाहिए।

710

सोनू सूद ने सरकारों से पेंशन का इंतजाम किए जाने की मांग की है । एक्टरन ने कहा कि ऐसे परिवारों के लिए एक फिक्स इनकम तय की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का मुआवजा लाइफ के नुकसान को नहीं भरेगा, मुआवजा इसका कोई उपाय नहीं है।

810

सरकार से गुहार लगाते हुए सोनू ने कहा, 'मैं सभी से कहता हूं कि उनके लिए कुछ करें, राज्य सरकारें, केंद्र सरकार कुछ ऐसी पॉलिसी बनाएं, जो भविष्य के लिए एक मिसाल कायम करें।'

910

सोनू ने राजनीतिक दलों से भी दोषारोपण का खेल खत्म करने की रिक्वेस्ट की है। उन्होंने और सरकार से पीड़ितों के लिए एक राहत कोष स्थापित करने की अपील की है। उन्होंने कहा, "सिर्फ सोशल मीडिया पर दुख दिखने से कुछ नहीं होगा।" 

1010

ओडिशा में शुक्रवार शाम हुई तीन ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 288 लोग मारे गए हैं और लगभग 900 घायल हो गए हैं। कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर पीड़ितों के लिए ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories