बेटी संग फरदीन खान का वीडियो वायरल, महिला से गले मिलते वक्त ऐसा क्या हुआ कि लोग एक्टर को देने लगे नसीहत

Published : May 28, 2023, 04:51 PM IST
Fardeen Khan Daughter Diani

सार

वायरल वीडियो में फरदीन खान को एक महिला से गले मिलते देखा जा सकता है। लेकिन इस दौरान इंटरनेट यूजर्स की नजर ऐसे इंसिडेंट पर गई, जिसकी वजह से लोग फरदीन खान को ख़ूब सुना रहे हैं और उन्हें सावधान रहने के लिए कह रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान (Fardeen Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी बेटी डिआनी (Diani) के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है फरदीन डिआनी का हाथ थामे चल रहे हैं। इस दौरान फरदीन की मुलाक़ात एक महिला से होती है, जिसे वे हग करते हैं। फरदीन अपनी बेटी को भी उस महिला से हाथ मिलाने के लिए कहते हैं। डिआनी भी बड़े ही क्यूट अंदाज़ में महिला से हाथ मिलाती है। फरदीन और वह महिला कुछ बात करते हैं और फिर दोनों अपने-अपने रास्ते पर निकल जाते हैं। हालांकि, पूरे घटनाक्रम के दौरान इंटरनेट यूजर्स को कुछ ऐसा नजर आया कि वे फरदीन खान को नसीहत दे रहे हैं।

आखिर फरदीन खान के वीडियो में इंटरनेट यूजर्स ने क्या देखा?

दरअसल, जब फरदीन महिला से गले मिलते हैं, तब उनकी कोहनी बेटी के सिर पर लग जाती है, जिससे वह सहम जाती है। अनजाने में ही सही, लेकिन फरदीन की यह बात लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने फरदीन को नसीहत देते हुए लिखा है, "बच्ची को आपकी कोहनी लग गई और आपको यह अहसास तक नहीं हुआ।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "बेचारी बच्ची को लग गया और फरदीन दिखावे में व्यस्त हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "बच्ची को लग गई, लेकिन जब वे उसे गेस्ट से मिलवाते हैं तो वह नॉर्मल तरीके से एक्ट कर रही है।" एक इंटरनेट यूजर को ऐसा लगा, जैसे कि महिला का हाथ बच्ची को लगा है। उसने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा है, "महिला का हाथ बच्ची को लग गया, प्लीज जब किसी से मिलो तो सावधान रहो।"

 

 

13 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं फरदीन खान

वर्क फ्रंट की बात करें तो फरदीन खान ने 1998 में फिल्म 'प्रेम अगन' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें 'जंगल', 'ख़ुशी', 'नो एंट्री', और 'दूल्हा मिल गया' जैसी फिल्मों में नजर आए। लगभग 13 साल बाद वे फिल्म 'विस्फोट' से फिल्मों में वापसी कर रहे हैं, जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है। वे वेब सीरीज 'हीरामंडी' में भी दिखाई देंगे।

और पढ़ें…

'तुमने मेरी ज़िंदगी बचा ली', पति के प्यार में इमोशनल हुईं सनी लियोनी

साउथ के स्टार शर्वानंद का एक्सीडेंट, मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनकंट्रोल हुई कार

IIFA Awards 2023 Winners: ऋतिक रोशन बेस्ट एक्टर तो आलिया भट्ट बेस्ट एक्ट्रेस , देखें आइफा के विजेताओं की पूरी लिस्ट

IIFA 2023: पत्नी कटरीना को छोड़ सारा अली खान के साथ दिखे विक्की कौशल, ग्रीन कार्पेट पर नजर आए ये सेलेब्स

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी