Saiyaara फिल्म में अनीत पड्डा का Ex लवर कौन, कैसे मिला मूवी में रोल?

Published : Jul 22, 2025, 04:59 PM IST

Film Saiyaara Actor Shaan Grover: डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त जलवा देखने को मिल रहा है। इसी बीच आपको मूवी के उस शख्स के बारे में बता रहे हैं, जिसने अनीत पड्डा के एक्स लवर का रोल प्ले किया है। 

PREV
18

फिल्म सैयारा से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म के साथ दोनों स्टार्स के काम को भी खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म देखने सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं, इन दिनों के अलावा फिल्म में एक एक्टर और भी है, जिसका नाम है शान ग्रोवर। आइए, जानते हैं इसके बारे में...

28

फिल्म सैयारा में शान ग्रोवर ने अनीत पड्डा के एक्स लवर का रोल प्ले किया है। खबरों की मानें तो फिल्म में उनका किरदार ग्रे शेड का बताया गया है।

38

वैसे, तो शान ग्रोवर ओटीटी की कई वेब सीरीज का हिस्सा रहे हैं। बता दें कि उन्होंने रूहानियत, नोबलमैन, दस जून की रात और लीक्ड जैसी सीरीज में काम किया है।

48

कम ही लोग जानते हैं कि शान ग्रोवर ने एक्टिंग में किस्मत आजमाने से पहले पर्दे के पीछे रहकर यानी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है। वे फिल्म सनम तेरी कसम में असिस्टेंट डायरेक्टर थे।

58

शान ग्रोवर ने जब एक्टिंग फील्ड में आने की सोची तो उनके लिए ये आसान नहीं था। बताया जाता है कि उन्होंने एक रोल पाने के लिए 5 साल तक संघर्ष किया। इतना ही नहीं करीब 1000 से ज्यादा बार तो उन्होंने ऑडिशन दिए और हर बार रिजेक्ट हुए।

68

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म सैयारा के लिए शान ग्रोवर भी ऑडिशन देने पहुंचे थे। हाालंकि, उनके लिए फिल्म में रोल पाना आसान नहीं था। फिर कुछ रिजेक्शन के बाद आखिरकार मेकर्स ने उन्हें सिलेक्ट कर लिया।

78

फिल्म सैयारा की रिलीज के साथ शान ग्रोवर भी लाइमलाइट में आ गए हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। मूवी ने अभी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 151 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

88

फिल्म सैयारा ने ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ से अपना खाता खोला था। मूवी अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 107.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इंडिया में फिल्म का ग्रास कलेक्शन 128 करोड़ तक पहुंच गया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories