
एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर सेम सेक्स मैरिज का सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए कहा है कि सेम सेक्स मैरिज लोगों का अधिकार है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि भारत में सेम सेक्स मैरिज को क्राइम की तरह नहीं देखना चाहिए।
सेम सेक्स मैरिज इंसान की जरूरत है- विवेक
विवेक ने लिखा, 'नहीं, सेम सेक्स मैरिज एक 'शहरी संभ्रांतवादी' अवधारणा नहीं है। यह एक इंसान की जरूरत है। हो सकता है कि कुछ सरकारी एलीट्स ने इसका ड्राफ्ट तैयार किया हो, जिन्होंने कभी भी छोटे शहरों और गांवों में ट्रैवल ही नहीं किया हो या मुंबई की लोकल में ट्रैवल नहीं किया हो।
विवेक ने सेम सेक्स मैरिज को बताया अधिकार
विवेक ने आगे लिखा, 'सबसे पहले, सेम सेक्स मैरिज एक कॉन्सेप्ट नहीं है। यह एक जरूरत है। यह एक अधिकार है। भारत जैसी प्रगतिशील सभ्यता में सेम सेक्स मैरिज क्राइम नहीं बल्कि सामान्य होना चाहिए।'
फिल्ममेकर हंसल मेहता ने लिखा, 'कम ऑन सुप्रीम कोर्ट! मार्ग प्रशस्त करो। सेम सेक्स मैरिज को लीगल करो।'
आज होगी सेम सेक्स मैरिज पर सुनवाई
आपको बता दें सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने की लंबे समय से मांग हो रही है। आज चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस एसके कौल, जस्टिस एस रवींद्र भट, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस हिमा कोहली की पांच जजों की संवैधानिक बेंच इन पर सुनवाई कर रही है।
और पढ़ें…
बॉलीवुड में नहीं चली फिल्म तो सैफ अली खान ने लिया साउथ का सहारा, जानिए किस फिल्म की शुरू की शूटिंग
सलमान खान ने 27 साल छोटी शहनाज गिल को दी ऐसी नसीहत जिसे सुन बौखलाए लोग, जानें पूरा मामला
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।