
एंटरटेनमेंट डेस्क. ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल को सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसके आंकड़े भी सामने आ गए हैं। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो मल्टीप्लेस चेन पीवीआर ने सोमवार को फिल्म के ओपनिंग डे के लिए करीब 1000 टिकिटों की बुकिंग की। वहीं, sacnilk.com की मानें तो फिल्म के करीब 50,000 टिकिट एडवांस में बुक हो चुके हैं। आपको बता दें कि बीती रात सलमान ने ट्वीट कर फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था- काम से बेहतर कुछ नहीं है, चिल मत करो काम करो, 4 दिन बाकी है kkbkkj के, मेहनत नहीं करोगे तो फैमिली को फैमिली फिल्म कैसे दिखाओगे, एडवांस खुल गया है खरीदने के बाद बंद कर दो।
KKBKKJ ने दी अजय देवगन की भोला को मात
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की एडवांस बुकिंग खुलते ही धमाका देखने को मिला। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो हाल ही में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म भोला के मुकाबले किसी का भाई किसी की जान की एडवांस बुकिंग 250-300 फीसदी ज्यादा हो रही है। बता दें कि अजय के फिल्म भोला बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। भोला साउथ की फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक थी, वहीं सलमान की फिल्म KKBKKJ भी साउथ फिल्म वीरम की रीमेक हैं।
100 करोड़ के बजट में बनी है KKBKKJ
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को 100 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में है। यह मौका है जब सलमान-पूजा साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फरहाज सामजी के डायरेक्शन में बनी यह मल्टीस्टारर फिल्म एक्शन-कॉमेडी और फैमिली ड्रामा से भरी पड़ी हैं। फिल्म में राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, शहनाज गिल, वेंकटेश, जगपति बाबू लीड रोल में हैं। आपको बता दें कि फिल्म की टीम इन दिनों प्रमोशन में बिजी हैं। स्टारकास्ट डिफरेंट टीवी शोज में जाकर मूवी का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में टीम द कपिल शर्मा में भी पहुंची थी।
ये भी पढ़ें...
हिना खान ने दिखाया किलर लुक, 8 PHOTOS में देखें एक्ट्रेस का अलग अंदाज
इलियाना डिक्रूज की प्रेग्नेंसी की बात सुन मचा घमासान, इसलिए उठे सवाल
पूजा हेगड़े का FLOP डेब्यू, कमबैक डिजास्टर, अब सब कुछ टीका KKBKKJ पर