री-रिलीज हुई फ्लॉप फिल्म का BO पर कब्जा, Loveyapa-बैडएस रविकुमार का खेल खत्म

सार

री-रिलीज हुई सनम तेरी कसम ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। ये फ्लॉप फिल्म अच्छी कमाई कर रही है जबकि लवयापा और बैडएस रवि कुमार का बॉक्स ऑफिस पर खेल खत्म होता नजर आ रहा है।

Sanam Teri Kasam Re-Release Box Office Collection: सिनेमाघरों में इस वक्त तीन फिल्में देखने को मिल रही है। एक फिल्म सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) तो 9 साल बाद री-रिलीज हुई, जो फ्लॉप थी, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा रखा है। जबकि हालिया रिलीज लवयापा (Loveyapa) और बैडएस रविकुमार (Badass Ravi Kumar) का खेल खत्म होता जा रहा है। लवयापा-बैडएस रविकुमार दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। अब इन दोनों ही फिल्मों के पास कमाई करने का मौका नहीं बचा है, क्योंकि 14 फरवरी को विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की धमाकेदार फिल्म छावा रिलीज हो रही है, जिसे लेकर अभी से बज बन हुआ है।

दोबारा रिलीज हुई Sanam Teri Kasam कर रही धांसू कमाई

9 साल पुरानी फ्लॉप फिल्म सनम तेरी कसम को वेलेंटाइन वीक के दौरान दोबारा रिलीज किया गया। हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की 2016 आई ये फिल्म 7 फरवरी को री-रिलीज हुई। री-रिलीज के साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया। इतना ही फिल्म ने धांसू कमाई कर मेकर्स को भी मालामाल कर दिया। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के हिसाब से फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 15.50 करोड़ की कमाई और इसके बाद इसकी कमाई की रफ्तार में थोड़ी कमी देखने को मिली। हालांकि, 14 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने री रिलीज पर 6 दिन में 22 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 25.16 करोड़ पहुंच गई है।

Latest Videos

ये भी पढ़ें.… 4 अफेयर, एक से शादी फिर तलाक, अब इस हाल में TV की संस्कारी बहू

बैडएस रवि कुमार-लवयापा की बॉक्स ऑफिस पर हालत खस्ता

हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार की बात करें तो फिल्म ने 6 दिन में वर्ल्डवाइड 8.65 करोड़ कमाए हैं, जबकि भारत में फिल्म का कलेक्शन 7.76 करोड़ हुआ है। वहीं, आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयापा ने वर्ल्डवाइड 6.65 करोड़ कमाए है और फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 6 दिन में 6.27 करोड़ कलेक्शन रहा। दोनों ही फिल्मों के पास पर अब कमाई का मौका नहीं है क्योंकि 14 फरवरी को मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा रिलीज हो रही हैं।

ये भी पढ़ें....

कौन पड़ा Malaika Arora के पीछे, 7 PHOTOS में देखें भागती-दौड़ती आईं नजर

कौन है 90 के दशक का सबसे महंगा हीरो, TOP 3 में शाहरुख-सलमान-अक्षय नहीं

 

Share this article
click me!

Latest Videos

झकझोर कर रख देने वाली हैं Pahalgam के लोगों की बातें
'अब पाकिस्तान पर बिजली कड़कने वाली है'। G.D. Bakshi ने कहा- PM मोदी की बात सुन लेना