'सनी देओल ने सीने पर पाकिस्तानी गोली नहीं खाई है, Gadar 2 के एक्टर के पाक प्रेम पर फूटा बिग्रेडियर का गुस्सा

Published : Jul 28, 2023, 10:41 PM IST
sunny deol reveals he was scared about gadar 2

सार

गदर 2 ( Gadar 2 ) के ट्रेलर लॉन्च पर सनी देओल ( Sunny Deol ) का एक बयान पर जमकर बावल हो रहा है। हाल ही में उन्होंने कहा था कि राजनीति की वजह से भारत-पाकिस्तान के रिश्ते खराब हुए हैं। दोनों देशों के बीच आपस में प्रेम है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Gadar 2 : "सनी देओल ने सीने पर पाकिस्तानी गोली नहीं खाई है... मुनाफा कमाने के लिए किसी शख्स को अंधा नहीं बनाना चाहिए"। सनी देओल के 'दोनों तरफ प्यार' वाले कॉमेंट पर कारगिल की लड़ाई में शामिल एक ब्रिगेडियर नाराज़ हो गए हैं ।

गदर 2 के ट्रेलर लॉन्च पर सनी देओल का एक बयान पर जमकर बावल हो रहा है। हाल ही में उन्होंने कहा था कि राजनीति की वजह से भारत-पाकिस्तान के रिश्ते खराब हुए हैं। दोनों देशों के बीच आपस में प्रेम है ।

गदर 2 में दिखेगा ज़बरदस्त एक्शन सीन

तारा सिंह गदर 2 के साथ वापस स्क्रीन पर दूसरी बार लौट रहा है, इस बार, वह अपने बेटे को पाकिस्तान से वापस लाने के लिए संघर्ष करता दिखेगा। जानकारी के मुताबिक गदर 2 में भारत- पाकिस्तान के बीच 1971 का युद्ध को भी दिखाया जाएगा । इस मूवी का पहला भाग गदर दो दशक पहले 2001 में आई थी, वहीं इसका सीक्वल का ट्रेलर फुल-एक्शन से भरपूर है । इस फिल्म में अमीषा पटेल भी नजर आएंगी । दर्शक एक बार फिर तारा सिंह को पाकिस्तान में एक्शन करते दिखेंग।

गदर 2 की लॉन्चिंग पर सनी देओल का उमड़ा पाक प्रेम

फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग के मौक पर सनी देओल ने कहा कि दोनों देशों के बीच नफरत राजनीति की वजह से बढ़ी है, गदर 2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सनी देओल ने कहा, ''दोनों तरफ (भारत-पाकिस्तान) प्यार है। यह राजनीतिक खेल ही है जो यह सारी नफरत पैदा करता है। यही बात आप इस फिल्म में भी देखेंगे कि लोग नहीं चाहते कि हम आपस में लड़ें.' ।

कारगिल की लड़ाई में सोही का योगदान

पूर्व ब्रिगेडियर हरदीप सिंह सोही ने ट्विटर पर एक क्लिप शेयर करते हुए सनी देओल  के विचारों को लेकर आलोचना की है ।  उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- ''सनी देयोल ने सीने पर पाकिस्तानी गोली नहीं खाई है। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा भेजे सशस्त्र, ट्रेंड और स्पॉन्सर आतंकवाद में अपने लोगों को नहीं खोया है। पहले वो पैर में गोली खा लें और फिर पाकिस्तान की तारीफ करें, मैं उसे सलाम करूंगा। अपने बिजनेस हितों की वजह से किसी व्यक्ति को अंधा नहीं होना चाहिए।

 इंडिया हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हरदीप सिंह सोही एक पूर्व ब्रिगेडियर और सैनिक हैं, जिन्होंने कारगिल युद्ध में लड़ाई लड़ी थी और उन्हें कार्यकाल के दौरान तीन वीरता पुरस्कार मिले थे ।

गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने फिल्म में हैमर सीन को अन्वील करते हुए   साउथ सुपर स्टार की तुलना सनी देओल से की और कहा, "सनी जैसा कोई नहीं दिख सकता था"।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना के पापा की 8 बेहतरीन फिल्में, एक में बने थे खूंखार डाकू
धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार ने इन 3 लोगों को किया साइड लाइन, शोभा डे का शॉकिंग खुलासा