'वेलकम 3' में अनिल कपूर और नाना पाटेकर को इन बड़े स्टार्स ने किया रिप्लेस, जानें फिल्म से जुड़ी खास डीटेल्स

वेलकम' का तीसरा पार्ट बनने वाला है। अगले साल तक इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी, लेकिन इसमें मजनू भाई और उदय शेट्टी का रोल निभाने वाले एक्टर्स अनिल कपूर और नाना पाटेकर नजर नहीं आएंगे। अब इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस काफी उदास हो गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2007 में आई सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'वेलकम' का आज भी बहुत क्रेज है। अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट बनने वाला है। फिल्म के पहले पार्ट में मजनू भाई और उदय शेट्टी के रोल को फैंस ने खूब पसंद किया था। फिल्म में उदय शेट्टी का किरदार नाना पाटेकर ने तो मजनू भाई का किरदार अनिल कपूर ने निभाया था। हालांकि यह दोनों एक्टर्स अब फिल्म के तीसरे पार्ट में नजर नहीं आएंगे। अब इस खबर को सुनने के बाद फैंस काफी उदास हो गए हैं।

अनिल-नाना की जगह यह बड़े एक्टर्स फिल्म में आएंगे नजर

Latest Videos

फिल्म से जुड़े सोर्सेज का कहना है, 'वेलकम का जल्द तीसरा पार्ट बनने वाला है। इसकी स्क्रिप्ट भी तैयार हो गई है। प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने संजय दत्त और अरशद वारसी को अनिल कपूर और नाना पाटेकर की जगह पर कास्ट करने का फैसला किया है। यह जोड़ी पहले ही मुन्ना और सर्किट के रूप में अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री से फैंस को इंप्रेस कर चुकी है। इस फिल्म में मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी उदय शेट्टी और मजनू भाई की जगह दिखाई देगी। इसकी शूटिंग अगले साल अक्षय कुमार द्वारा 'जॉली एलएलबी 3' और 'हाउसफुल 5' की शूटिंग पूरी करने के बाद शुरू होगी।'

वहीं अनिल कपूर और नाना पाटेकर इस फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं हैं? इस पर करीबी सूत्रों का कहना है कि उनके और प्रोड्यूसर्स के बीच पैसों को लेकर मतभेद हो गए हैं। इस वजह से वो फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।

अक्षय कुमार का भी फिल्म में होगा अहम रोल

'वेलकम 3' से जुड़ी सारी चीजों को फिलहाल सीक्रेट रखा गया है। आपको बता दें कि 'वेलकम' हिट होने के बाद मेकर्स को इसका दूसरा पार्ट 'वेलकम बैक' बनाया था, जो 2015 में रिलीज हुआ था। इस सीक्वल में अनिल कपूर, नाना पाटेकर और परेश रावल ने के साथ श्रुति हासन, जॉन अब्राहम, शाइनी आहूजा, डिंपल कपाड़िया और नसीरुद्दीन शाह थे। हालांकि, ये फिल्म एवरेज रही थी। अब इस फ्रेंचाइजी का अगला पार्ट आ रहा है। इस फिल्म अक्षय कुमार भी होंगे, जो दूसरे पार्ट में नहीं भी थे।

और पढ़ें..

उर्वशी रौतेला का पोस्ट देख लोगों ने पकड़ लिया सिर, एक्ट्रेस ने गलती से इस सुपरस्टार को बता दिया आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM