उर्वशी रौतेला का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बता दिया। अब उर्वशी के इस पोस्ट को देखने के बाद लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार हो जाती हैं। अब उर्वशी एक्टर पवन कल्याण की वजह से लोगों के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल उर्वशी रौतेला ने एक्टर पवन कल्याण को गलती से आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बता दिया। इस बात को सुनने के बाद फैंस उर्वशी को जमकर टारगेट करने लगे और उनका मजाक उड़ाने लगे।
उर्वशी ने पवन कल्याण को बताया मुख्यमंत्री
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में ट्विटर पर फिल्म 'ब्रो' को स्टार पवन कल्याण और साइ धरम तेज के साथ फोटो शेयर कर लिखा, 'आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पवन कल्याण के साथ फिल्म 'ब्रो: द अवतार' में स्क्रीन शेयर करके अच्छा लगा। यह फिल्म 28 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज हो रही है। इसकी कहानी एक ऐसे अड़ियल इंसान के बारे में है, जिसे मौत के बाद उसकी गलतियों को सुधारने का मौका दिया जाता है।'
ट्रोलर्स के निशाने पर उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला के पोस्ट करने के कुछ ही देर बाद उनका यह ट्वीट वायरल हो गया। वहीं उर्वशी के इस पोस्ट को देखने के बाद लोग उनका जमकर मजाक उड़ाने लगे। जहां एक यूजर ने लिखा, 'यह महिला सच में 'नो ब्यूटी नो ब्रेन' है।' दूसरे ने लिखा, 'उर्वशी रौतेला जब ट्वीट करो तो सोच समझकर किया करो। पीकर ट्वीट मत किया करो।' वहीं तीसरे ने लिखा, 'उर्वशी की यह जनरल नॉलेज इस देश के लिए बहुत हानिकारक है।'
आपको बता दें पवन जन सेना पार्टी (जेएसपी) के अध्यक्ष हैं और वास्तव में आंध्र प्रदेश में विपक्ष में हैं, जहां वाई एस जगन मोहन रेड्डी मुख्यमंत्री हैं। राजनीति में सक्रिय रहने के अलावा वह फिल्मों में भी काम करते हैं। उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'ब्रो' को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में उर्वशी रौतेला का भी खास रोल हैं।
और पढ़ें..
हैक हुआ प्रभास का फेसबुक अकाउंट: हैकर ने किए ऐसे पोस्ट जिसे देखकर लोग करने लगे सुपरस्टार को ट्रोल