Gadar 2 और OMG 2 का कड़ा मुकाबला, सनी देओल के ऑनस्क्रीन बेटे उत्कर्ष शर्मा ने इन दो हॉलीवुड फिल्मों से किया कम्पेयर

गदर 2 में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा ने दोनों मूवी को हॉलीवुड फिल्मों बार्बी और ओपेनहाइमर ( Barbie and Oppenheimer ) से कम्पेयर किया है। 

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Gadar 2 and OMG 2 competition । गदर 2 और ओएमजी 2 ( Gadar 2 and OMG 2 ) 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं । इस बीच गदर 2 में सनी देओल के बेटे का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा ने दोनों फिल्मों में किसी मुकाबले में ना मानते हुए इस एक जश्न का मौका बताया है। वहीं उन्होंने  इसे हॉलीवुड की हालिया रिलीज़ फिल्मों से कम्पेयर किया है।

बार्बी और ओपेनहाइमर से की तुलना

Latest Videos

गदर 2 में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा ने दोनों मूवी को हॉलीवुड फिल्मों बार्बी और ओपेनहाइमर ( Barbie and Oppenheimer ) से कम्पेयर किया है। उत्कर्ष ने कहा कि इस टक्कर को हॉलीवुड फिल्मों बार्बी और ओपेनहाइमर के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश की तरह माना जाना चाहिए ।

अक्षय कुमार के फैन हैं उत्कर्ष शर्मा

टाइम्स ऑफ इंडिया सेबात करते हुए उत्कर्ष शर्मा ने कहा कि 'यह अच्छा है कि ये दोनों फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं। अक्षय सर की फिल्म है और हम उनके भी फैन हैं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शर्मा ने कहा कि, उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि उनका सेंसर मुद्दा सुलझ गया है । इसका जश्न मनाया जाना चाहिए। जिस तरह से बार्बी और ओपेनहाइमर एक साथ आए और यह एक उत्सव जैसा बन गया ।

गदर और लगान का दिया उदाहरण

उत्कर्ष शर्मा ने कहा, गदर और लगान भी एक साथ रिलीज़ हुई थी । यह भी एक तरह का जश्न ही था। 'सिनेमा का जो मेला लगा रहता था', यही तो लोग मिस कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म में अक्षय सर महादेव का किरदार निभा रहे हैं और जैसा कि मैं देख रहा हूं, हमारी फिल्म पर भी महादेव का आशीर्वाद होगा।''
 

बार्बी और ओपेनहाइमर की कमाई

ग्रेटा गेरविग की बार्बी और क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर, दोनों 21 जुलाई को रिलीज़ हुईं थी । इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले हफ़्ते में, दोनों हॉलीवुड फ़िल्मों ने मिलकर 100.6 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: Akhilesh Yadav ने दे दिया अल्टीमेटम "किसी को बक्शा नहीं जाएगा..."
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?
मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में वोटिंग के बीच क्यों हुआ हंगामा, पुलिस पर गंभीर आरोप