
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई कर रही है। वहीं फिल्म ऑडियंस को भी खूब पसंद आ रही है और लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस बीच 'गदर 2' के मेकर्स ने रक्षाबंधन पर एक खास ऑफर की घोषणा की है। मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि रक्षाबंधन के मौके पर अगर आप 'गदर 2' की 2 टिकट खरीदते हैं, तो आपको इसकी 2 फ्री टिकट मिलेगी। यह ऑफर पूरे हफ्ते के लिए वैलिड रहेगा।
कैसे मिलेगा फ्री टिकट
मेकर्स ने इस पोस्ट में लिखा, 'इस रक्षाबंधन, पूरे परिवार के लिए कुछ खास है! कोड का उपयोग करके बाय 2 गेट 2 के चल रहे ऑफर के तहत टिकट बुक करें - GADAR2।' अब फैंस इस खबर को सुनने के बाद काफी ज्यादा खुश हो गए हैं। ऐसे में उम्मीद कि जा रही है कि रक्षाबंधन वीक में यह फिल्म और भी अच्छी कमाई करने वाली है। वहीं कहा ये भी कहा जा रहा है कि यह फिल्म इस हफ्ते के अंत तक 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी। अब देखना खास होगा कि इस ऑफर से आखिरकार फिल्म को कितना फायदा मिलता है।
क्या है फिल्म की कहानी
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, 'गदर' का पहला पार्ट 2001 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ अमरीश पुरी, ओम पुरी और लिलेट दुबे भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म ने उस समय 250 करोड़ की कमाई की थी। उस समय इस फिल्म का क्रेज इतना था कि लोग ट्रकों में भरकर फिल्म देखने आते थे और कई बार तो टिकट नहीं मिलने पर लोगों ने बवाल भी करते थे। अब 11 अगस्त को फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ है, जिसे भी ऑडियंस खूब पसंद कर रही है। इस फिल्म की कहानी तारा सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को सीमा पार करने में मदद करता है, क्योंकि उसे पाकिस्तान में बंदी बना लिया गया जाता है।
और पढ़ें..
आलीशान बेडरूम छोड़ इस जगह सोते हैं अमिताभ बच्चन, बिग बी ने KBC 15 में किया दिलचस्प खुलासा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।