करन जौहर को स्कूल के दिनों में हो गई इस लड़की से मोहब्बत, 'गंदे' नाम से बुलाते थे लोग

करन जौहर का कहना है कि उन्होंने स्कूल में एक लड़की से प्यार करने का 'ड्रामा' किया था, लोग उन्हें 'पैंसी' कहकर बुलाते थे । इससे वो बहुत आहत हो जाते थे । कई बार मुश्किल के समय शाहरुख खान ने उन्हें अपना सपोर्ट दिया ।  

Rupesh Sahu | Published : Aug 29, 2023 4:40 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Karan Johar fell in love with a girl named Shalaka । फिल्म मेकर करन जौहर ने एक नए शो में अपनी स्कूल के दिनों का बड़ा खुलासा किया है। फेमस फिल्म मेकर ने स्कूल में एक लड़की से प्यार करने की बात कबूल की है। हालांकि उन्होंने इसे बस दिखावटी प्यार बताया है । उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्हें कोड नाम से बुलाया जाता था । करन जौहर के लिए 'पैंसी' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता था । करन ने कहा कि इस तरह की बातों से वे परेशान हो जाते थे।

करन जौहर ने किया था प्यार का ड्रामा

Latest Videos

करण निखिल तनेजा द्वारा होस्ट किए गए यूट्यूब शो, बी ए मैन यार में दिखाई दिए। उन्होंने कहा, ''मैंने 10वीं क्लास में एक लड़की से प्यार किया था, उसका नाम शलाका था । करन जौहर ने अपनी बात को और साफ करते हुए कहा कि उन्होंने स्कूल में एक लड़की से प्यार करने का 'ड्रामा' किया था, लोग उन्हें 'पैंसी' कहकर बुलाते थे । इससे वो बहुत आहत हो जाते थे ।  करन ने कहा कि कई बार मुश्किल के समय शाहरुख खान ने उन्हें अपना सपोर्ट दिया ।

शाहरुख खान के लिए करन जौहर की राय

पैंसी शब्द उन्हें परेशान करता था, वे इसको लेकर डिप्रेशन में भी चले जाते थे । यह एक ऐसा शब्द था जो उन्हें गर्त में धकेल दिया था।" शो में करन जौहर ने अपने दोस्त शाहरुख खान की भी तारीफ की है। उन्होंने खुलासा किया, ''शाहरुख खान पहले शख्स थे जिन्होंने मुझे कमतर महसूस नहीं कराया।'' वीडियो क्लिप में करन के अलावा अमोल पाराशर, गोविंद कौशल, करण जौहर, नकुल मेहता, नसीरुद्दीन शाह, नवीन कस्तूरिया, सुशांत दिवगिकर (रानी कोहेनूर), विक्की कौशल, विष्णु कौशल और जाकिर खान भी पार्टीसिपेट कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें-

Gadar Ek Prem Katha में गोविंदा की इस वजह से नहीं थी दिलचस्पी, देखें सनी देओल के सिलेक्शन पर क्या बोले अनिल शर्मा

'Dream Girl 2' की ताबड़तोड़ कमाई जारी, पर अधूरी रह गईं आयुष्मान खुराना की यह ख्वाहिश

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन