Suniel Shetty ने डिलीवरी पर किया ऐसा कमेंट की भड़कीं गौहर खान, पूछा डाला यह सवाल

Published : Jun 01, 2025, 09:08 PM IST

सुनील शेट्टी हाल ही में नाना बने हैं। उनकी बेटी अथिया ने बेटी को जन्म दिया है। इसके बाद अन्ना ने डिलीवरी को लेकर ऐसा कुछ कह दिया कि कई महिलाओं को यह नागवार गुजरा, जिनमें एक्ट्रेस गौहर खान भी हैं। गौहर ने सुनील का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा है…

PREV
17

दरअसल, सुनील शेट्टी एक इंटरव्यू के दौरान बेटी अथिया की डिलीवरी पर बात कर रहे हैं। उन्होंने सर्जरी की की जगह नॉर्मल डिलीवरी को चुना। इसी को लेकर सुनील शेट्टी ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि अथिया ने सी-सेक्शन के कम्फर्ट को नहीं चुना।

27

गौहर खान ने सुनील शेट्टी के कमेंट पर आपत्ति जताई और कहा कि उन्हें यह गलत जानकारी है कि सी-सेक्शन यानी सर्जरी से डिलीवरी आरामदायक होती है। उनके मुताबिक़, नॉर्मल और सी-सेक्शन दोनों ही डिलीवरी एक जैसी दर्दनाक होती है।

37

अपने शो MaaaNoranjan के पहले एपिसोड में उन्होंने सुनील शेट्टी का नाम लिए बिना उन्हें फटकार लगाते हुए कहा, "हाल ही में एक बड़ी हस्ती ने कहा कि सी-सेक्शन आसान विकल्प है। इसका क्या मतलब है? मैं चीखकर पूछना चाहती हूं कि आप ऐसा कैसे कह सकते हैं?"

47

इसके बाद गौहर इमोशनल हो गईं और उनका गला रुंध गया। वे कहती हैं, "सी-सेक्शन को लेकर कई गलतफहमियां और इनमें से एक यह कि यह आसान विकल्प है। मुझे नहीं पता कि क्या कहना चाहिए। इतनी ज्यादा गलत जानकारी कैसे हो सकती है? एक पुरुष सेलेब्रिटी यह कह रहा है, जो कि प्रेग्नेंसी से गुजरा तक नहीं, जिसने बच्चे को जन्म नहीं दिया, जो नहीं जानता कि सी-सेक्शन कितना दर्दनाक हो सकता है।"

57

गौहर ने आगे कहा, "मैं सीधे-सीधे कहती हूं। नॉर्मल डिलीवरी या सी-सेक्शन महिला के हाथ में नहीं होता है। कुछ महिलाएं नॉर्मल डिलीवरी करा सकती हैं, जबकि कुछ नहीं और यह पूरी तरह नेचुरल होता है और अगर वे सी-सेक्शन चुनती हैं तो वे आसान रास्ता नहीं चुन रहीं। यह बस एक मिथ है।"

67

गौहर ने यह सवाल भी उठाया कि लोग यह क्यों जानना चाहता है कि महिला ने बच्चे को कैसे जन्म दिया। वे कहती हैं, "कई लोग, खासकर महिलाएं मुझसे पूछती हैं कि मेरी डिलीवरी कैसे हुई। नॉर्मल या सी-सेक्शन। मुझे नहीं पता कि यह इतना बड़ा टॉपिक क्यों है? दोनों ही तरीके मुश्किल हैं और दोनों ही आपको मातृत्व की फीलिंग देते हैं। लेकिन मैं इस बकवास पर विराम लगाना चाहती हूं। जब मैंने जेहान को जन्म दिया तो मेरी सर्जरी हुई थी।"

77

गौहर खान टीवी और फिल्मों की एक्ट्रेस हैं। वे 'बिग बॉस 7' की विजेता हैं। 2020 में उनकी शादी म्यूजिक कंपोजर ज़ैद दरबार से हुई। 2023 में उनके बेटे जेहान का जन्म हुआ।

Read more Photos on

Recommended Stories