क्या थी असरानी की अंतिम पोस्ट? जिसे लिखने के कुछ घंटे बाद आई उनकी मौत की खबर

Published : Oct 21, 2025, 09:38 AM IST
Asrani Last Message, Asrani,

सार

Asrani Death: दिग्गज कॉमेडियन असरानी का निधन दिवाली के दिन हुआ। 84 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली। उन्होंने फेफड़ों की बीमारी से जूझते हुए कुछ घंटे पहले फैन्स को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं, जिससे सभी भावुक हो गए।

Asrani Last Social Media Post: दिग्गज फिल्म एक्टर और अपनी कॉमेडी से दर्शकों को लोटपोट कर देने वाले कॉमेडियन गोवर्धन असरानी नहीं रहे। फिल्म 'शोले' में निभाए गए 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' के किरदार से मशहूर असरानी की मौत की खबर सुन उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है। क्योंकि पूरा देश दीवाली मना रहा था और खुद असरानी के घर में भी वही माहौल था। लेकिन इस बीच वे चुपचाप अचानक दुनिया को अलविदा कह गए। मौत से कुछ घंटे पहले असरानी ने अपने फैन्स के लिए खास मैसेज शेयर किया था, जो सबको इमोशनल कर रहा है।

आखिरी मैसेज में असरानी ने क्या लिखा था?

असरानी ने अपने अंतिम मैसेज में अपने फॉलोअर्स को दीवाली की शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने इस पोस्ट में दीवाली का एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें जलते हुए दीये दिखाई दे रहे थे और इसके बैकग्राउंड में सलमान खान स्टारर 'प्रेम रतन धन पायो' के गाने 'जलते दीये' का इंस्ट्रुमेंटल वर्जन बज रहा था। इस पर लिखा था, "Happy Diwali'" असरानी ने इस पोस्ट के लिए अजय देवगन को क्रेडिट दिया था। क्योंकि यह पोस्ट उन्होंने उनके इंस्टाग्राम हैंडल से ही ली थी। बता दें कि असरानी के इंस्टाग्राम पर 6.54 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 

यह भी पढ़ें : Asrani Funeral: क्या थी असरानी की आखिरी इच्छा, अंतिम संस्कार में क्यों शामिल हुए सिर्फ 20 लोग?

दिवाली मैसेज के 8 घंटे बाद आई मौत की खबर

असरानी के दिवाली मैसेज के बाद उनके इंस्टाग्राम हैंडल से एक अन्य पोस्ट की गई, जिसने उनके फैन्स को मायूसी से भर दिया। इस पोस्ट में उनकी मौत की खबर दी गई थी। पोस्ट में लिखा था, "हम सभी के प्रिय , सबके चेहरे पर मुस्कान लाने वाले असरानी जी अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका जाना हिंदी सिनेमा और हमारे दिलों दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अपने अभिनय से जो अमिट छाप छोड़ी है, वह सदैव अमर रहेगी। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे। ओम शांति।"

कैसे हुआ गोवर्धन असरानी का निधन?

रिपोर्ट्स की मानें तो उनके फेफड़ों में पानी भर गया था और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। मौत से चार दिन पहले ही उन्हें भर्ती कराया गया था। लेकिन 20 अक्टूबर 2025 को 84 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। वे अपने पीछे पत्नी मंजू को छोड़ गए हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण