
Diwali Celebrations In Bollywood: देशभर में 20 अक्टूबर को दिवाली मनाई गई। इस खास मौके को बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के सेलेब्स ने भी धूमधाम से सेलिब्रेट किया और सोशल मीडिया के जरिए अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ खास झलकियां भी शेयर कीं।
ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर अपनी और अपने सुपरस्टार पति अक्षय कुमार के साथ फोटो शेयर कर लिखा, 'लंदन में दिवाली। सब तैयार हैं, पर मिठाई नजर नहीं आ रही। तो ऐसे बर्ताव कर रही हैं जैसे संतरे नए लड्डू हों और विटामिन सी से भरपूर मिठास बांट रहे हों। अगली बार मंदिर जाऊंगी, असली मिठाई के साथ।' कियारा आडवाणी ने अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिवाली पर ट्विनिंग की और क्यूट सा वीडियो शेयर कर लिखा, 'हैप्पी दिवाली, आप पर प्यार, रोशनी और धूप पड़ती रहे।' सोनम कपूर ने अपने पति आनंद आहूजा और बेटे वायु के साथ पूजा करते हुए फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे दिल और हमारा घर इस दिवाली पर एक्स्ट्रा ग्लो कर रहा है। हमारे छोटे से परिवार की तरफ से आपके परिवार को प्यार और उल्लास।’
ये भी पढ़ें..
TV के 7 कपल शादी के बाद मना रहे पहली दिवाली, एक तो 13 दिन पहले ही बंधा बंधन में
दिवाली पर आई इन 8 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस की धुरंधर कमाई, 5 तो 300 करोड़ पार
इसके अलावा धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने भी अपने फैंस को दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर कर विश किया। अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने सेलिब्रेशन की झलकियां दिखाईं। वहीं शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ पोज देती हुई दिखाई दीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।