TV के 7 कपल शादी के बाद मना रहे पहली दिवाली, एक तो 13 दिन पहले ही बंधा बंधन में
देशभर में दिवाली धूमधाम से मनाई जा रही है। हर आंगन दीयों की रोशनी से जगमगा रहा है। आम से लेकर खास तक इस त्योहार को अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उन टीवी कपल्स के बारे में बता रहे हैं, जो शादी के बाद पहली दिवाली मना रहे हैं।

अविका गौर और मिलिंद चांदवानी
बालिका वधू के नाम से फेमस अविका गौर हाल ही में 30 सितंबर को रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में शादी के बंधन में बंधी। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी से शादी की थी। कपल शादी के बाद अपनी पहली दिवाली मना रहा है।
हिना खान और रॉकी जायसवाल
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल की अक्षरा यानी हिना खान ने इसी साल 4 जून को रॉकी जायसवाल से शादी थी। दोनों एक-दूसरे को 13 साल से डेट कर रहे थे। कपल की शादी के बाद ये पहली दिवाली है।
ये भी पढ़ें... Diwali Party सितारों से रोशन, महफिल में छाई ऋतिक रोशन की GF-देखें 8 PHOTOS
सारा खान और कृष पाठक
सपना बाबूल का बिदाई की एक्ट्रेस सारा खान ने हाल ही में कृष पाठक से शादी की। कपल ने एक प्राइवेट सेरेमनी में 6 अक्टूबर को शादी की थी। कपल की ये पहली दिवाली है। बता दें कि दोनों की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी।
जिया मानेक और वरुण जैन
साथ निभाना साथिया की गोपी बहू के नाम से पॉपुलर जिया मानेक ने इसी साल 21 अगस्त को वरुण जैन से शादी की थी। जिया-वरुण की पहली मुलाकात तेरा मेरा साथ रहे के सेट पर हुई थी। दोनों शादी के बाद अपनी पहली दिवाली धूमधाम से मना रहे हैं।
एलन कपूर और रविरा भारद्वाज
दीया और बाती हम सीरियल के एक्टर रहे एलन कपूर ने इसी साल 7 अक्टूबर को अपनी लॉन्गटाइम पार्टनर रविरा भारद्वाज से शादी की थी। कपल शादी के बाद धूमधाम से पहली दिवाली मना रहा है।
देव जोशी और आरती खरेल
बालवीर एक्टर देव जोशी ने इस साल की शुरुआत में यानी जनवरी में फिनलैंड की बैंकर आरती खरेल से शादी की थी। दोनों के परिवारों की पहली मुलाकात विदेश में एक रोड ट्रिप के दौरान हुई थी। दोनों की शादी के बाद ये पहली दिवाली है।
झील मेहता और आदित्य दुबे
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू का किरदार निभाने वाली झील मेहता ने 28 दिसंबर, 2024 को बचपन के दोस्त आदित्य दुबे से शादी की। इसी साल फरवरी में दोनों ने अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया था। कपल अपनी पहली दिवाली मना रहा है।
ये भी पढ़ें... रवि दुबे-सरगुन मेहता की दीवाली पार्टी में मौज-मस्ती, 7 PHOTO में देखें सितारों का जलवा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।