साउथ की रीमेक हैं Govinda की 7 मूवी, BO पर 6 रही थीं सुपरहिट

Published : May 13, 2025, 11:04 AM IST

गोविंदा से लेकर संजय दत्त तक, इन सितारों की फिल्मों की असली कहानी क्या है? बॉलीवुड की 7 सुपरहिट फिल्मों के पीछे छुपे रीमेक राज़ से उठेगा पर्दा।

PREV
17
आंखें

साल 1993 में रिलीज हुई एक्शन कॉमेडी फिल्म आंखें साउथ फिल्म किट्टू पुट्टू प्रेरित थी।

27
राजा बाबू

साल 1994 में रिलीज हुई पॉपुलर फिल्म राजा बाबू तमिल फिल्म रासकुट्टी (1992) का रीमेक थी।

37
कुली नंबर 1

साल 1995 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म कुली नंबर 1 तमिल फिल्म चिन्ना मपिल्लई (1993) का रीमेक थी। इस फिल्म में भी गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे।

47
साजन चले ससुराल

साल 1996 में रिलीज हुई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म साजन चले ससुराल तेलुगु फिल्म अल्लारी मोगुडु (1992) का रीमेक थी।

57
हसीना मान जाएगी

साल 1999 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म हसीना मान जाएगी प्यार किया जाए का रीमेक थी। वहीं, प्यार किया जाए तमिल फिल्म कधलिक्का नेरामिल्लै का रीमेक थी।

67
जिस देश में गंगा रहता है

साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म जिस देश में गंगा रहता है कन्नड़ फिल्म बांगरदा मनुष्य का रीमेक थी।

77
भागम भाग

साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म भागम भाग के कई प्लॉट मलयालम फिल्म मन्नार मथाई स्पीकिंग से लिए गए थे।

Read more Photos on

Recommended Stories