Govinda को गोली लगी तो कैसा था उनकी बेटी टीना आहूजा का हाल? सालभर बाद खुलासा

Published : Oct 23, 2025, 05:13 PM ISTUpdated : Oct 23, 2025, 05:15 PM IST
Govinda Daughter Tina

सार

Govinda को अक्टूबर 2024 में अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई थी। उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बेटी टीना आहूजा ने घटना और अस्पताल में उनके डिस्चार्ज होने की भावुक कहानी साझा की है। यह खबर उनके फैन्स के बीच में चर्चा में है। 

Govinda Gunshot Story: 2024 में यही अक्टूबर का महीना था, जब हीरो नं. 1 के नाम से मशहूर गोविंदा के पैर में गोली लगने की खबर ने उनके फैन्स को चिंता में डाल दिया था। उन्हें मुंबई के क्रिटिककेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ दिन बाद वे वहां से डिस्चार्ज हो गए थे। उस समय का एक वीडियो मीडिया में आया था, जिसमें गोविंदा के साथ उनकी बेटी टीना आहूजा थीं और उनकी आंखों में आंसू दिखाई दे रहे थे। अब एक बातचीत में टीना ने ना केवल उस घटना के बारे में विस्तार से बताया है, बल्कि यह भी शेयर किया कि आखिर क्यों गोविंदा के डिस्चार्ज होने के बाद उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे।

गोविंदा के डिस्चार्ज होने पर क्यों रो पड़ी थीं बेटी टीना

टीना आहूजा ने फ़िल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में गोविंदा के डिस्चार्ज होने पर रोने की वजह बताते हुए कहा, "वो उस टाइम पर मेरे ख़ुशी के आंसू थे। क्योंकि मैंने उस टाइम पर लिटरली भगवान से इतनी प्रार्थनाएं की थीं और उस टाइम पर मुझे बहुत अच्छा लगा था कि मेरे पिता हेल्दी, हैप्पी थे और इस सबसे बाहर थे। क्योंकि पहले वे ICCU में थे और मैं नीचे सो रही थी। फिर उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया। वो बहुत देसी हैं। तो वो ड्रिप्स नहीं लेना, वो एंटीबायोटिक्स नहीं लेना, इन सब चीजों से उनको बहुत इरीटेशन होती है। तो जब एक इंसान फाइट कर रहा होता है ना यार कि अब क्या करें, अब कैसे करें और मैं वाकई ICU में नीचे सो रही थी और उस टाइम पर मैं बस यह चाहती थी कि वे जल्दी वापस आ जाएं।"

यह भी पढ़ें : '40 साल हो गए सुधार ही नहीं पा रही...', गोविंदा पर पत्नी सुनीता ने फिर किया कमेंट

टीना आहूजा ने गोविंदा को गोली लगने वाली घटना को याद करते हुए कहा, "जब वह गन शॉट हुआ तो मैं वो शख्स थी, जो उन्हें अस्पताल लेकर गई थी और मैंने देखा कि वो जा रहे थे.…वो असल में एक इवेंट के लिए कोलकाता जा रहे थे और फ्लाइट जल्दी सुबह की थी। और मैंने बाकायदा मूवी में जैसे होता है ना.…वे एक व्हाइट पेंट पहन रहे थे। व्हाइट जींस लगाई थी और व्हाइट टी-शर्ट था और जैकेट था। वो पूरा व्हाइट जींस जो है ना.…पूरा लाल हो गया था। मैंने उनसे कहा, 'पापा, आपकी सभी फिल्मों के लिए शुक्रिया।' कि वो जो फ्लैशबैक में आ गया। आपमें लड़ने की हिम्मत थी और अस्पताल जाने की भी। और मुझे पता है कि कैसे मैं उनको लेकर गई थी वहां पर। तो बस इतना ही था.…एक होता है ना कि ख़ुशी के आंसू कि भगवान का शुक्र है कि वे वापस लौट आए। बस वही था। और मैं बेहद इमोशनल हूं। मैं थोड़ी देसी हूं।"

 

 

गोविंदा को कैसे लगी थी गोली?

गोविंदा ने अक्टूबर 2024 में अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घटना के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, "पहले मुझे भरोसा नहीं हुआ कि ऐसा कुछ हुआ है? थोड़ा गहरा लग गया था। जब लगा, तब विश्वास नहीं हुआ। ऐसा लगा कि ये क्या हुआ? सुबह 4:45-5:00 बजे मैं एक लाइव शो के लिए तैयार हो रहा था, जो कोलकाता में था। वो (गन) गिरी और चल पड़ी। मुझे झटका महसूस हुआ और जब मैंने देखा तो खून का फव्वारा निकल रहा था।" गोली गोविंदा की लाइसेंसी रिवॉल्वर से चली थी और उनके बाएं घुटने में लगी थी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Indian Army Day: भारतीय सेना का शौर्य दिखाती 6 धुरंधर फिल्में, आज भी दर्शकों की फेवरेट
Honey Singh के 20 सेकंड के वीडियो में गाली, बेहद गंदी सलाह, देखकर जमकर भड़क रहे लोग