Govinda और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की तलाक की खबरों के बीच बिग बॉस 19 में सुनीता का सलमान खान से गोविंदा को सुधारने की टिप मांगना चर्चा में है। उन्होंने दुबई मेंProperty निवेश की भी जानकारी दी। पूरा मामला अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है। 

Govinda Wife Sunita Trolled HIm: गोविंदा और उनकी शादीशुदा जिंदगी बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियां बटोर रही है। पत्नी सुनीता से उनके सेपरेशन और तलाक तक की ख़बरें सामने आ चुकी हैं। दोनों इन ख़बरों पर विराम भी लगा चुके हैं। सबकुछ ठीक लगता है कि सुनीता कोई ना कोई ऐसा बयान दे देती हैं, जो उनके रिश्ते को सवालों के घेरे में खड़ा कर देता है। ऐसा ही कुछ हाल ही में उस वक्त हुआ, जब हीरो नं. 1फेम एक्टर की पत्नी रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में पहुचीं। वहां होस्ट सलमान खान के सामने उन्होंने अपने पति की जमकर टांग खींची और दावा किया किया कि वे 40 साल से उन्हें सुधारने की कोशिश कर रही हैं।

सुनीता आहूजा ने सलमान से मांगी गोविंदा को सुधारने की टिप

दरअसल, सुनीता आहूजा 'बिग बॉस' में अपने दोस्त और डेन्यूब ग्रुप के चेयरमैन रिजवान साजन और मैनेजिंग डायरेक्टर आदिल साजन के साथ पहुंची थीं। इस दौरान सलमान के साथ सुनीता की मजेदार बातचीत हुई। सलमान ने पूछा, "और भाभीजी, क्या हो रहा है।" जवाब में सुनीता ने हंसते हुए कहा, "मेरे से ज्यादा आपको पता होगा कि क्या हो रहा है।" फिर सलमान ने गोविंदा का हालचाल पूछते हुए कहा, "पार्टनर कैसा है?", जवाब मिला, "बढ़िया एकदम।" सुनीता ने आगे सलमान से कहा, "मैं यहां यह पूछने आई हूं कि आपके पार्टनर को कैसे सुधारा जाए?" इस पर सलमान हंसते हुए बोले, "एक ही है सुधारने वाली।" सुनीता भी यह सुन हंस पड़ीं और फिर मजाकिया लहजे में बोलीं, "हे भगवान! 40 साल हो गए , सुधार ही नहीं पा रही हूं। इसलिए आपसे टिप लेने आई हूं।"

यह भी पढ़ें : 'आप कितनी अच्छी प्लानिंग कर लो, लेकिन..', गोविंदा ने बताया फिल्म चलने के लिए क्या सबसे ज्यादा जरूरी?

सलमान खान के साथ काम कर रहे गोविंदा

सुनीता से बातचीत के दौरान सलमान ने यह खुलासा भी किया कि गोविंदा उनके साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "अभी काम कर रहे हैं साथ में।" इस पर सुनीता ने कहा, "सुधाकर भेजना।" इस पर सलमान बोले, "कहीं वो मुझे सुधार ना दे बस।" सुनीता ने हंसते हुए जवाब, "कहीं वो आपको अपने रास्ते पर ना ले जाए।"

दुबई में गोविंदा ने खरीदी प्रॉपर्टी

शो पर यह खुलासा भी हुआ कि गोविंदा और सुनीता ने दुबई में प्रॉपर्टी खरीदी है। यह खुलासा डेन्यूब ग्रुप के रिजवान साजन ने किया। उनके मुताबिक़, सिर्फ गोविंदा ही नहीं, कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्स ने उनकी प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया है।

गोविंदा के बारे में सुन सुनीता ने बनाया मुंह!

जब सुनीता आहूजा 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट्स से रूबरू हो रही थीं, तब कुनिका सदानंद ने गोविंदा को लेकर ऐसा कुछ कहा कि उनका मुंह बन गया। दरअसल, कुनिका ने पहले सुनीता के प्रति अपना प्यार दर्शाया और कहा कि वे जिस तरह से रहती हैं, वह उन्हें बेहद पसंद आता है। इसके लिए सुनीता ने उनका शुक्रिया अदा किया। फिर कुनिका ने कहा, "मैं चीची (गोविंदा) को भी बहुत पसंद करती हूं।" यह सुन सुनीता ने मुंह बनाते हुए बुदबुदाया, "तो मैं क्या करूं।" यह सुन सलमान हंस पड़े और सुनीता ने भी ठहाका लगा दिया। 

सुनीता और गोविंदा की शादी 1987 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे टीना और यशवर्धन आहूजा हैं। सुनीता अब यूट्यूबर बन चुकी हैं और उन्हें अपने चैनल पर चार एपिसोड करने के बाद ही सिल्वर बटन भी मिल चुका है।