गोविंदा ने 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' शो में बताया कि फिल्म की सफलता का सबसे बड़ा राज माहौल होता है, न कि सिर्फ अच्छे डायलॉग या गाने। चंकी पांडे के साथ इस शो में उनके करियर व पर्सनल लाइफ के अनसुने किस्से सुने गए।
Govinda Latest Interview: हीरो नं. 1 के नाम से मशहूर गोविंदा की मानें तो किसी भी फिल्म के चलने के लिए सिर्फ उसमें अच्छे डायलॉग्स या गाने होना ही काफी नहीं होता। इसके लिए माहौल का तैयार होना भी जरूरी है। दरअसल, वे हाल ही में चंकी पांडे के साथ काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। इस मौके पर उन्होंने ना केवल इस बात खुलासा किया कि क्यों उन्होंने एक्टर से प्रोड्यूसर बनने का फैसला लिया, बल्कि सलमान खान के साथ अपनी फिल्म 'पार्टनर' को लेकर भी चर्चा की। इसी बातचीत में गोविंदा ने बताया कि किसी फिल्म के चलने में क्या चीज़ सबसे बड़ा रोल प्ले करती है।
फिल्म चलने के लिए क्या चीज़ सबसे ज्यादा जरूरी?
गोविंदा ने काजोल और ट्विंकल के शो पर कहा कि अगर माहौल तैयार नहीं है तो अच्छे डायलॉग्स और अच्छे गानों की प्लानिंग भी किसी फिल्म को अच्छा नहीं बना सकते। वे कहते हैं, "कभी-कभी जिंदगी ठहर जाती है। आप कितना भी अच्छी प्लानिंग कर लीजिए, आप कितने अच्छे डायलॉग्स करवा लीजिए, गाने करवा लीजिए, पर वो कामयाब तब होते हैं, जब एक माहौल तैयार होता है।"
यह भी पढ़ें : Govinda की उस बेटी का नाम क्या था, जिसे मौत के बाद उन्होंने नर्मदा नदी में बहा दिया था?
सलमान खान संग ‘पार्टनर’ का ख्याल कैसे आया?
गोविंदा ने आगे अपनी फिल्म पार्टनर के बारे में बात की और बताया कि वह कैसे बनी? वे कहते हैं, "मुझे लगता है कि कलाकार गर्भ में रहते हैं। हम सोचते हैं कि हमारा जन्म एक बार होता है। लेकिन हम खुशकिस्मत हैं कि हम बार-बार पैदा होते हैं। कहीं-कहीं लिखा गया 'गोविंदा गया, गोविंदा गया'। मैंने सोचा चलो एक पिक्चर शुरू करते हैं। मैंने 'आ गया हीरो शुरू' की। डेविड धवन से मिला और उसने सलाह दी कि चलो सोहेल खान के साथ एक फिल्म बनाते हैं, जिसमें हीरो सलमान खान होंगे। इस तरह पार्टनर का विचार आया।" 'आ गया हीरो' के लीड एक्टर और प्रोड्यूसर दोनों ही गोविंदा थे और बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। बतौर प्रोड्यूसर यह गोविंदा की पहली और इकलौती फिल्म है।
गोविंदा ने कितनी फ़िल्में की, कब किया था डेब्यू?
गोविंदा ने 1986 में फिल्म 'इलज़ाम' से बॉलीवुड में कदम रखा था और पूरे करियर में 140 से ज्यादा फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। उनकी पॉपुलर फिल्मों में 'जान से प्यारा', 'दुलारा', आंदोलन', 'शोला और शबनम', 'कुली नं. 1', 'हीरो नं, 1', 'राजा बाबू', 'आंखें', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'दूल्हे राजा', 'हसीना मान जाएगी', 'हद कर दी आपने', 'भागमभाग', 'पार्टनर' और 'हॉलिडे' शामिल हैं। पिछली बार वे 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'रंगीला राजा' में दिखाई दिए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी।
FAQs
गोविंदा ने किस फिल्म को प्रोड्यूस किया है?
गोविंदा की प्रोड्यूसर के तौर पर पहली और इकलौती फिल्म ‘आ गया हीरो’ है, जो 2017 में रिलीज हुई थी।
गोविंदा और सलमान खान ने किन फिल्मों में साथ काम किया?
हीरो के तौर पर गोविंदा और सलमान खान ने सिर्फ एक फिल्म में काम किया है और वह यह ‘पार्टनर’। यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी।
