- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Govinda की उस बेटी का नाम क्या था, जिसे मौत के बाद उन्होंने नर्मदा नदी में बहा दिया था?
Govinda की उस बेटी का नाम क्या था, जिसे मौत के बाद उन्होंने नर्मदा नदी में बहा दिया था?
Govinda Emotional Story: हीरो नं. 1 गोविंदा आज भले ही बतौर एक्टर कमाल ना दिखा पा रहे हों। लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग अभी भी जबरदस्त है। उन्होंने पर्सनल लाइफ में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। हम आपको उनकी जिंदगी की सबसे दर्दनाक घटना के बारे में बता रहे हैं…

जब गोविंदा ने बयां किया अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द
यह उस वक्त की बात है, जब गोविंदा पत्नी सुनीता के साथ जीटीवी के शो 'जीना इसी का नाम है' में बतौर गेस्ट पहुंचे थे। शो को सुरेश ओबेरॉय होस्ट कर रहे थे। उस वक्त हीरो नं. 1 ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द बयां किया था, जिसके बारे में उनके ज्यादातर फैन आज भी नहीं जानते हैं।
इसे भी पढ़ें : Govinda का बेटा कर रहा 'सैयारा' से बेहतर फिल्म!
वो पल, जब गोविंदा ने अपनी बेटी को खो दिया?
शो के दौरान जब सुरेश ओबेरॉय ने गोविंदा और सुनीता से पूछा कि उनकी शादीशुदा जिंदगी का सबसे मुश्किल लम्हा क्या था? तो उन्होंने बताया कि जब अचानक उनकी बेटी का निधन हुआ तो पूरा परिवार शोक में डूब गया था। बकौल गोविंदा, "बिटिया रानी का जब (निधन) हुआ तो वह तो बहुत ही दुख की घड़ी हो गई परिवार के लिए।"
गोविंदा की उस बेटी का नाम क्या था, जो अब दुनिया में नहीं?
गोविंदा ने अपनी बेटी का नाम यशलक्ष्मी रखा था। दुर्भाग्यवश प्रीमैच्योर बेबी होने की वजह से वह बच नहीं सकी। गोविंदा ने शो पर कहा था, "मेरी बेटी यशलक्ष्मी कमज़ोर थी। प्री-मैच्योर बेबी थी। जब उसका निधन हुआ, उस वक्त मैं शूटिंग कर रहा था। जब मैं लौटा तो मुझे इस बारे में पता चला और मैंने कहा- हे भगवान, ऐसा क्या पाप हो गया मेरे हाथ से, जो मेरे साथ ये हुआ।"
गोविंदा ने बेटी की पार्थिव देह नर्मदा में बहा दी थी
बकौल गोविंदा, "मेरी मम्मी ने आदेश दिया कि गुजरात में नर्मदा नदी है। तुम वहां जाकर उसे (बेटी) बहा आओ। मैं उनको ले गया। नवरात्रि का नौवां दिन था। मैं उनको गोद में ले गया। ये इत्तेफाक की बात है कि मैं नौ घटों के बीच से होते हुए वहां गया। सड़क पर एक औरत बार-बार भीख मांगने के लिए खिड़की थोक रही थी। उसकी गोद में भी एक बच्चा था। मैं तो ये सब नहीं मानता कि इसकी वजह से ये हुआ या वो हुआ। सिर्फ भाग्य में विश्वास करता हूं। वो बात वहां पर खरी साबित हुई।"
जब गोविंदा ने खुद को भिखारी सा महसूस किया
गोविंदा ने अपनी बात बढ़ाते हुए आगे कहा, "उस औरत ने तीन-चार बार दरवाजा ठोका और पांचवीं बार उसकी नज़र मेरी गोद में पड़ी बच्ची पर पड़ गई। वह अपने बच्चे को सीने से चिपकाकर भागी तो मुझे ऐसा लगा कि मैं खिखारी हूं और ये मालकिन है। तो जीवन है। यह कभी-कभी आपको स्टारडम में गरीबी से बदतर हालात दिखाता है और कभी-कभी गरीबी और लाचारी में भी बादशाह से बढ़कर चीजें दिखाता है। जीना इसी का नाम है।"
दो बच्चों के पिता हैं गोविंदा
गोविंदा की बेटी यशलक्ष्मी नहीं रही। लेकिन सुनीता और उनके दो बच्चे हैं। उनकी बेटी का नाम नर्मदा है, जिन्होंने फिल्मों में डेब्यू के वक्त इसे बदलकर टीना आहूजा कर लिया। हालांकि, 'सेकंड हैंड हसबैंड' से डेब्यू के बाद वे आगे नहीं बढ़ पाईं और फिल्मों से दूर हो गईं। गोविंदा और सुनीता के बेटे का नाम यशवर्धन आहूजा है और वे जल्दी ही फिल्मों में कदम रख सकते हैं। टीना के बाद उनकी बेटी यशलक्ष्मी का जन्म हुआ था, जो तीन महीने की उम्र में गुजर गई थी।