VIDEO: गोविंदा की नई फिल्म का नाम और लुक आया सामने, देखकर लोग ले रहे जमकर मजे

Published : Jun 25, 2025, 03:57 PM IST
Govinda Upcoming Movie

सार

गोविंदा अपनी नई फिल्म 'दुनियादारी' से वापसी कर रहे हैं। रिहर्सल वीडियो में उनका नया लुक देख फैंस के मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं। क्या यह वापसी सफल होगी?

गोविंदा के फैन्स उनकी वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि जल्दी ही उनका यह इंतज़ार ख़त्म होने वाला है। जी हां, 'हीरो नं. 1' के नाम से मशहूर एक्टर ने फिल्मों की वापसी की तैयारी कर ली है। उनकी अगली फिल्म का नाम और इससे उनका लुक सामने आ गया है। दरअसल, गोविंदा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें डांस की रिहर्सल करते देखा जा सकता है। खुद गोविंदा ने इसे शेयर किया है और अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर अपडेट दी है।

क्या होगा गोविंदा की अपकमिंग फिल्म का नाम?

गोविंदा की अपकमिंग फिल्म का टाइटल 'दुनियादारी' होगा। 1990 के पॉपुलर स्टार ने इसकी रिहर्सल का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "अपनी अगली फिल्म 'दुनियादारी' के लिए रिहर्सल कर रहा हूं।"वीडियो में गोविंदा ब्लू जींस और ऑफव्हाइट शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं, जिस पर ब्लू कलर से चित्रकारी की गई गई है। वे मैरून कलर का हेट हवा में उछालकर सिर पर लगाते दिख रहे हैं और अपनी स्टाइल में डांस कर रहे हैं।

 

 

गोविंदा के वायरल वीडियो देख मजे ले रहे लोग

गोविंदा का वायरल वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उनके जमकर मजे ले रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "गोविंदा खुद का डुप्लीकेट लग रहा है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "एक तो मार्केट में इतने गोविंदा और अजय देवगन हैं, मुझे तो ये भी डुप्लीकेट लग रहा है।" एक यूजर ने पूछा है, "सर आप डुप्लीकेट क्यों लग रहे हो?" एक यूजर ने नसीहत देते हुए लिखा है, "अपनी पत्नी की सुनिए सर और मॉडर्न टाइम की स्टोरीज से कमबैक करिए। आप अभी भी 1990 के दशक में हैं, जो खूबसूरत अतीत था। नई कहानियों के साथ OTT प्लेटफॉर्म को ट्राय करिए। नए स्टाइल की एक्टिंग।" एक यूजर ने लिखा है, "अरे सर, आप इतने अच्छे कलाकार हैं। इतना अद्भुत अभिनय करते हैं, फिर खुद को यूं बर्बाद क्यों किए जा रहे हैं। हीरो नं. 1 रहे हैं। आज आप ऐसे दिखते हैं, जैसे गोविंदा के डुप्लीकेट हों। अच्छा ट्रेनर हायर कीजिए, वेट लूज कीजिए। आपसी दूरियां ख़त्म कीजिए। आपकी जगह अभी तक खाली है बॉलीवुड में। धमाकेदार वापसी कीजिए।"

गोविंदा की पिछली फिल्म कब आई थी?

गोविंदा की पिछली फिल्म 'रंगीला राजा' 2019 में रिलीज हुई थी। सिकंदर भारती के निर्देशन में बनी इस फिल्म में गोविंदा के साथ मिशिका चौरसिया, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा और दिगंगना सूर्यवंशी जैसे कलाकार दिखाई दिए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इन 5 बॉलीवुड कपल्स के लिए मनहूस रहा 2025, लिस्ट देख लगेगा 440 वोल्ट का झटका
Ex करिश्मा कपूर को शादी के दिन अक्षय खन्ना ने किया था किस, सालों बाद Video Viral