क्यों इन 5 हीरो को साइड कर शाहरुख खान को बनाया था 'दीवाना'?

Published : Jun 25, 2025, 03:52 PM IST
shahrukh khan completed 33 year in bollywood

सार

Shahrukh Khan Deewana: शाहरुख खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 33 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर आपको उनकी फिल्म दीवाना के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म के लिए पहली पसंद शाहरुख नहीं थे।

Shahrukh Khan Completed 33 Year In Bollywood: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को इंडस्ट्री में 33 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने 1992 में आई फिल्म दीवाना से डेब्यू किया था और रातोंरात वे सुपरस्टार बन गए हैं। वैसे,आपको बता दें कि शाहरुख को पहली फिल्म हेमा मालिनी ने दिल आशना है ऑफर की थी, लेकिन फिल्म बनने में देरी हो गई और शाहरुख की दीवाना पहले रिलीज हो गई। दीवाना राज कंवर द्वारा निर्देशित और सागर सरहदी द्वारा लिखित रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म थी। इसमें ऋषि कपूर, दिव्या भारती और शाहरुख खान ने लीड रोल प्ले किया था। ये फिल्म 1992 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी।

कैसे मिली थी शाहरुख खान को दीवाना

फिल्म दीवाना के लिए पहली पसंद ऋषि कपूर थे और राज कंवर ने फिल्म के लिए उन्हें तुरंत साइन कर लिया था। वहीं, फिल्म में वे पहले माधुरी दीक्षित को लेना चाहते थे, लेकिन डेट्स प्रॉब्लम्स की वजह से वे फिल्म नहीं कर पाई। इसके बाद गुड्डू धनोआ के दोस्त जतिन राजगुरु की सिफारिश पर दिव्या भारती को फिल्म में कास्ट किया गया। फिल्म में राजा के रोल के लिए राज कंवर के दिमाग में अरमान कोहली, सनी देओल, अनिल कपूर, गोविंदा और नागार्जुन थे। कोहली ने तो कुछ दिनों की शूटिंग भी की थी, लेकिन फिर कुछ गलतफहमी होने के कारण उन्होंने फिल्म छोड़ दी। फिर न्यूकमर शाहरुख खान को कास्ट किया गया। दरअसल, राज कंवर ने सर्कस और दिल दरिया में शाहरुख की परफॉर्मेंस देखी थी और वे उनसे काफी इम्प्रेस हुए थे। फिर उन्होंने मेकर्स को उनका नाम सजेस्ट किया। शाहरुख ने फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन की कमिटमेंट के साथ-साथ दीवाना में काम किया। दीवाना रिलीज होते ही छा गई और हर तरफ शाहरुख का नाम लिया जाने लगा था।

4 करोड़ के बजट में बनी थी शाहरुख खान की दीवाना

शाहरुख खान की फिल्म दीवाना को डायरेक्टर राज कंवर ने 4 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया और 18.88 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म में अमरीश पुरी ने विलेन का रोल प्ले किया था। वहीं, सुषमा सेठ, आलोक नाथ, दलीप ताहिल, मोहनीश बहल, देवेन वर्मा, आशा सचदेव भी फिल्म में सपोर्टिंग रोल में थे।

90 के दशक में छा गए थे शाहरुख खान

दीवाना रिलीज के बाद शाहरुख खान की चमत्कार, राजू बन गया जेंटलमैन, दिल आशना है, माया मेम साहब, किंग अंकल जैसी फिल्में आई। फिर उनकी फिल्म बाजीगर आई और एक बार फिर शाहरुख ने अपना जलवा दिखाया। फिर वे डर, कभी हां कभी ना, अंजाम, करन अर्जुन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, यस बॉस, परदेस, दिल तो पागल है, दिल से, कुछ कुछ होता है, बादशाह जैसी फिल्मों में नजर आए। शाहरुख लगातार बॉक्स ऑफिस पर जमे रहे। हालांकि, 2018 में उन्होंने बुरा फेज देखा। 2023 में उन्होंने 3 फिल्म पठान, जवान और डंकी से जबरदस्त कमबैक किया। उनकी फिल्म पठान-जवान तो ने तो बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

वामिका गब्बी की 5 अपकमिंग फिल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को हैं तैयार
Dhurandhar में दिखीं ये 7 खूबसूरत हीरोइन, हीरो-विलेन के बीच इनपर नहीं गया किसी का ध्यान