
61 साल के हो चुके हीरो नं. 1 गोविंदा के सितारे वाकई गर्दिश में चल रहे हैं। शायद यही वजह है कि 21 साल पहले आई उनकी हिट फिल्म 'भागम भाग' की सीक्वल संभवतः उनके हाथ से निकल गई है। यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद गोविंदा के एक बयान ने इस ओर इशारा किया है। उनकी मानें तो भले ही इस फिल्म के दूसरे पार्ट का ऐलान हो चुका है। लेकिन उन्हें अभी तक इसके लिए अप्रोच नहीं किया गया है। दरअसल, जब से प्रोड्यूसर सरिता अश्विन वर्दे और शेमारू एंटरटेनमेंट ने 'भागम भाग 2' का ऐलान किया है, तभी से लोग ऐसे कयास लगा रहे हैं कि इस कॉमेडी फिल्म में इसकी ओरिजिनल तिकड़ी अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल की वापसी होगी।
मिड डे की एक रिपोर्ट में गोविंदा के हवाले से लिखा है, "किसी ने मुझे 'भागम भाग 2' के लिए अप्रोच नहीं किया है और ना ही कोई इस बारे में बात करने के लिए बैठा है। मेरे बारे में सिर्फ 'भागम भाग 2' ही नहीं, बल्कि 'पार्टनर' समेत कई अन्य फिल्मों के सीक्वल पर काम करने की स्टोरीज चल रही हैं।" गोविंदा से जब पूछा गया कि अगर उन्हें ऑफर मिलता है तो क्या वे सीक्वल करेंगे तो उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि आज के दौर में सीक्वल पॉपुलर हैं। लेकिन यकीन, सलाह और पॉपुलैरिटी के आधार फैसला नहीं लेना चाहिए। अगर मैं कोई प्रोजेक्ट करता हूं तो मुझे उस पर पूरी तरह बात करनी होगी। फीस से लेकर स्क्रिप्ट, अपने रोल और डायरेक्टर तक।"
यह भी पढ़ें : Dharmendra के साथ वो 73 मिनट और एक्ट्रेस ने झटके में कमा डाले 20 लाख रुपए!
हाल ही में 'भागम भाग 2' के राइट्स शेमारू एंटरटेनमेंट से रोरिंग रिवर प्रोडक्शंस की सरिता अश्विन वर्दे ने खरीदे हैं। वे फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। सरिता ने अपने एक बयान में कहा, "भागम भाग जैसी स्पेशल फिल्म वैसे ही सीक्वल की हकदार है, जो उतनी खास हो। सही वक्त आने पर हमने यह कदम उठाने का फैसला लिया है।" इसी तरह शेमारू एंटरटेनमेंट के सीईओ हिरेन गड़ा ने कहा था कि वे रोरिंग रिवर प्रोडक्शंस के साथ पार्टनरशिप से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, “ हम एक शानदार टीम के साथ पार्टनरशिप से बेहद खुश हैं, जो एक ऐसी फिल्म बनाएगी, जो पिछली फिल्म की विरासत को आगे बढ़ाएगी और ज्यादा हंसी, मस्ती और एंटरटेनमेंट लेकर आएगी।” माना जा रहा है कि यह फिल्म 2026 में मध्य में फ्लोर पर आ सकती है।
यह भी पढ़ें : 60 की उम्र पार कर चुके ये 5 स्टार 2026 में करेंगे ताबड़तोड़ एक्शन, एक 4 तो एक 5 बार मचाएगा ग़दर!
'भागम भाग' 2006 में रिलीज हुई थी। प्रियदर्शन के निर्देशन वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल की मुख्य भूमिका थी। फिल्म लगभग 40.38 करोड़ रुपए कमाकर हिट रही थी।