
90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा हाल ही में तब सुर्खियों में आए, जब ऐसी खबरें आईं कि दोनों तलाक लेने वाले हैं। हालांकि, दोनों ने इन सभी अफवाहों का खंडन किया। अब, हाल ही में काजोल और ट्विंकल के शो 'टू मच' में बातचीत के दौरान, गोविंदा ने अपनी पत्नी के बारे में खुलकर बात की खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले कुछ सालों में उन्हें कई बार माफ किया है।
सुनीता अहूजा के बारे में गोविंदा ने कहा, 'वो खुद एक बच्ची हैं। मेरे बच्चे मेरी पत्नी को ऐसे संभालते हैं, जैसे वो एक बच्ची हो। सुनीता एक बच्ची जैसी हैं, लेकिन उन्हें जो जिम्मेदारियां दी गईं, वो हमारे घर को संभाल पाई क्योंकि वो जैसी हैं वैसी ही हैं। वो एक ईमानदार बच्ची हैं। उनकी बातें कभी गलत नहीं होतीं। बस वो ऐसी बातें कह देती हैं, जो उन्हें नहीं कहानी चाहिए।' गोविंदा ने यह भी स्वीकार किया कि कई बार उन्हें सुनीता के नजरिए से चीजें समझने में दिक्कत होती है। उन्होंने आगे कहा, 'पुरुषों के साथ समस्या यह है कि वो उस तरह से नहीं सोच सकते। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि पुरुष घर चलाते हैं, लेकिन महिलाएं पूरी दुनिया चलाती हैं।'
ये भी पढ़ें..
अजय देवगन की Golmaal 5 की तैयारी, कैसा रहा इसी फ्रेंचाइजी की पिछली 4 मूवी का हाल?
चंकी पांडे को बाथरूम में कैसे मिला था डेब्यू फिल्म का ऑफर? एक्टर ने खुद सुनाया मजेदार किस्सा
जब आगे गोविंदा से पूछा गया कि क्या सुनीता कभी उनकी गलतियां सुधारती हैं, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'उन्होंने खुद भी बहुत सारी गलतियां की हैं, मैंने उन्हें और पूरे परिवार को कई बार माफ किया है। कभी-कभी, मेरे हिसाब से, हम उन पर बहुत ज्यादा निर्भर हो जाता हूं। खासकर अगर आपकी मां आपके साथ नहीं हैं, तो आप अपनी पत्नी पर बहुत ज्यादा निर्भर हो जाते हैं और जैसे-जैसे समय बीतता है, वो आपको एक मां की तरह डांटने लगती हैं और मां की तरह समझाती भी हैं। उन्हें इसका एहसास नहीं होता, लेकिन हम देख सकते हैं। हम देख सकते हैं कि अब पहले से कितनी बदल गई हैं।'
आपको बता दें गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी साल 1987 में हुई थी। इस कपल ने अपनी शादी को सीक्रेट रखा और अपनी बेटी टीना आहूजा के जन्म के बाद ही इसे पब्लिक किया। उनका एक बेटा यशवर्धन भी है, जिसका जन्म 1997 में हुआ था।