1,000 करोड़ के घोटाले में गोविंदा का नाम, अब मैनेजर ने बताया क्या है पूरा सच

गोविंदा ने 1,000 करोड़ के घोटाले में फंसने के बाद अपने मैनेजर के जरिए इस बारे में पूरी सच्चाई बताई। इसके साथ ही उन्होंने कई खुलासे भी किए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर गोविंदा इस समय काफी मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल 1000 करोड़ के पैन इंडिया ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम में उनका नाम आ गया है। वहीं इस घोटाले की जांच के संबंध में गोविंदा से पूछताछ भी होगी। अधिकारियों ने कहा कि कई देशों में ऑनलाइन प्रिजेंस के सोलर टेक्नो एलायंस (एसटीए-टोकन) क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट की आड़ में घोटाले के तहत अवैध रूप से एक पिरामिड-संरचित ऑपरेशन कर रहा था। बताया जा रहा था कि गोविंदा ने एक प्रमोशनल वीडियो में कंपनी के संचालन का सपोर्ट किया था, इस वजह से उनसे पूछताछ की जाएगी। इस बीच अब गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए सफाई दी है।

गोविंदा के मैनेजर ने सफाई में कही यह बात

Latest Videos

गोविंदा ने कथित तौर पर कुछ प्रमोशनल वीडियो में कंपनी के संचालन का सपोर्ट किया था। हालांकि, अब गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने एक इंटरव्यू के दौरान पूरे विवाद पर सफाई देते हुए कहा है, 'गोविंदा का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। गोविंदा एक इवेंट के लिए एक एजेंसी के माध्यम से वहां गए थे। हमें इसके बिजनेस या ब्रांडिंग से कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ आधी-अधूरी खबरें मीडिया में प्रकाशित हुई हैं।'

क्या है पूरा मामला ?

इससे पहले DSP EOW, शाश्मिता साहू ने इस केस पर डिटेल्स शेयर करते हुए कहा था, 'हाई कोर्ट से खुफिया जानकारी मिलने के बाद हमने एसटीए के खिलाफ जांच शुरू कर दी है, आरोप के अनुसार एसटीए ने अपना स्वयं का टोकन लॉन्च किया है, जिसे एसटीए टोकन नाम दिया गया है और जिसे लोकल लेवल पर प्रमोट किया गया है। इसे 'भद्रक' पॉन्जी स्कीम या मल्टी-लेवल मार्केटिंग के रूप में प्रमोट किया जा रहा है। इसमें स्कीम के तहत लोगों को जोड़कर एसटीए में शामिल होने के लिए कहा जाता है। इसमें चेन सिस्टम चलता है, जिसमें लोग एक के बाद एक जुड़ते हैं और उन्हें रिटर्न्स मिलते रहते है। शुरुआती जांच में आरोप साबित भी हुए हैं।

शाश्मिता साहू ने आगे कहा, जांच के दौरान हमें पता चला कि कंपनी ने एक मेगा इवेंट किया था, जिसमें बॉलीवुड स्टार गोविंदा को चीफ गेस्ट बनाकर बुलाया गया था। यह 30 जुलाई 2023 में हुआ था। ईओडब्ल्यू की एक टीम गोवा के लिए रवाना हुई, जहां कार्यक्रम हुआ। जब टीम ने कांटेक्ट करने की कोशिश की तो पता लगा कि यह एसटीएस से जुड़े हुए हैं, क्योंकि गोविंदा इवेंट में चीफ गेस्ट बनकर गए थे तो हमें उनका भी स्टेटमेंट इसमें लेना है। इस इवेंट के लिए उनसे किस शख्स ने कांटेक्ट किया था, यह भी पता लगाना है। इसके बाद ही आगे की कोई जानकारी हमारे हाथ लग पाएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घोटाले के तहत उन्होंने बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड और कई अन्य राज्यों में इन्वेस्टर ने इसमें लाखों रुपए जमा किए हैं।

और पढ़ें..

शाहरुख खान ने 'जवान' में क्यों चुना बाल्ड लुक? SRK ने बताई वजह, खुद किए कई शॉकिंग खुलासे

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara