Govinda-Sunita Ahuja Divorce: पेरेंट्स के तलाक पर बेटी का पहला रिएक्शन, जानें क्या बोली?

Published : Aug 24, 2025, 04:41 PM IST
govinda sunita ahuja divorce daughter tina ahuja first reaction

सार

Govinda-Sunita Ahuja के तलाक की खबरें जोरों पर हैं। बताया गया था कि गोविंदा की पत्नी ने तलाक की अर्जी दी है। हालांकि, कुछ करीबियों का कहना है कि दोनों के बीच चीजें ठीक है। अब कपल की बेटी टीना आहूजा का पेरेंट्स के तलाक पर पहला रिएक्शन सामने आया है।

Govinda-Sunita Ahuja Divorce: जब से गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने फैमिली कोर्ट में तलाक फाइल किया है, तभी से बॉलीवुड कपल चर्चा में बना हुआ है। बताया ये भी जा रहा है कि कपल पिछले कई सालों अलग-अलग रह रहा है। अब दोनों की बेटी टीना आहूजा (Tina Ahuja) का मम्मी-पापा के तलाक को लेकर पहला रिएक्शन सामने आया है। टीना ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इन सभी खबरों को अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि वे खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि उन्हें एक खूबसूरत फैमिली मिली है।

पेरेंट्स के तलाक पर क्या बोली बेटी टीना आहूजा

माता-पिता के तलाक की खबरों के बारे में पूछे जाने पर टीना आहूजा ने कहा कि इन बातों का कोई भी आधार नहीं है। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा-"ये सब अफवाहें हैं। मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देती।" उन्होंने आगे कहा कि वे इस तरह की बातों से खुद को प्रभावित नहीं होने देतीं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा- "मैं एक खूबसूरत परिवार पाकर खुद को खुशकिस्मत मानती हूं और मीडिया, फैन्स और चाहनेवालों से मिल रही चिंता, प्यार और समर्थन के लिए सभी की आभारी हूं।" आपको बता दें कि फिलहाल टीना देश में नहीं है।

ये भी पढ़ें... OTT पर गोविंदा की 8 बेस्ट कॉमेडी फिल्में देख बन जाएगा दिन, 2 में उनका डबल रोल

मैनेजर-वकील ने तलाक को खबरों को किया खारिज

कई मीडिया रिपोर्ट्स में हाल ही में दावा किया गया था कि सुनीता आहूजा ने 5 दिसंबर, 2024 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में आधिकारिक तौर पर तलाक के लिए अर्जी दी थी। हालांकि, गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने इस बात को स्पष्ट किया कि यह कोई नई खबर नहीं है। उन्होंने कहा- "ये वही पुरानी खबर है जो 6-7 महीने पहले आई थी। सुनीता ने छह-सात महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी, अब सब कुछ ठीक हो रहा है। एक-दो हफ्ते में सबको खबर मिल जाएगी।" सिन्हा ने आगे बताया कि पूरा परिवार साथ मिलकर गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाने वाला है, जिसकी तैयारियों में सुनीता फिलहाल बिजी है। गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने मैनेजर के बयान को दोहराते हुए कहा कि ये पुरानी खबर के अलावा कुछ नहीं हैं। इस मामले में न तो गोविंदा और न ही सुनीता ने कोई बयान जारी किया है।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

2016 की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, इनमें अक्षय कुमार की तीन, जानिए OTT पर कहां देखें
Dhurandhar Box Office Day 44: रणवीर सिंह का कोहराम जारी, वीकएंड पर कूटे इतने करोड़