
Govinda-Sunita Ahuja Divorce: जब से गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने फैमिली कोर्ट में तलाक फाइल किया है, तभी से बॉलीवुड कपल चर्चा में बना हुआ है। बताया ये भी जा रहा है कि कपल पिछले कई सालों अलग-अलग रह रहा है। अब दोनों की बेटी टीना आहूजा (Tina Ahuja) का मम्मी-पापा के तलाक को लेकर पहला रिएक्शन सामने आया है। टीना ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इन सभी खबरों को अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि वे खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि उन्हें एक खूबसूरत फैमिली मिली है।
माता-पिता के तलाक की खबरों के बारे में पूछे जाने पर टीना आहूजा ने कहा कि इन बातों का कोई भी आधार नहीं है। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा-"ये सब अफवाहें हैं। मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देती।" उन्होंने आगे कहा कि वे इस तरह की बातों से खुद को प्रभावित नहीं होने देतीं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा- "मैं एक खूबसूरत परिवार पाकर खुद को खुशकिस्मत मानती हूं और मीडिया, फैन्स और चाहनेवालों से मिल रही चिंता, प्यार और समर्थन के लिए सभी की आभारी हूं।" आपको बता दें कि फिलहाल टीना देश में नहीं है।
ये भी पढ़ें... OTT पर गोविंदा की 8 बेस्ट कॉमेडी फिल्में देख बन जाएगा दिन, 2 में उनका डबल रोल
कई मीडिया रिपोर्ट्स में हाल ही में दावा किया गया था कि सुनीता आहूजा ने 5 दिसंबर, 2024 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में आधिकारिक तौर पर तलाक के लिए अर्जी दी थी। हालांकि, गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने इस बात को स्पष्ट किया कि यह कोई नई खबर नहीं है। उन्होंने कहा- "ये वही पुरानी खबर है जो 6-7 महीने पहले आई थी। सुनीता ने छह-सात महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी, अब सब कुछ ठीक हो रहा है। एक-दो हफ्ते में सबको खबर मिल जाएगी।" सिन्हा ने आगे बताया कि पूरा परिवार साथ मिलकर गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाने वाला है, जिसकी तैयारियों में सुनीता फिलहाल बिजी है। गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने मैनेजर के बयान को दोहराते हुए कहा कि ये पुरानी खबर के अलावा कुछ नहीं हैं। इस मामले में न तो गोविंदा और न ही सुनीता ने कोई बयान जारी किया है।