Aamir Khan की 6 अपकमिंग फ़िल्में, दो 2026, एक 2027 तो बाकी उसके बाद होंगी रिलीज

Published : Dec 19, 2025, 03:41 PM IST

आमिर खान प्रोडक्शंस की नई फिल्म 'हैप्पी पटेल : खतरनाक जासूस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म को आमिर ने प्रोड्यूस ही नहीं किया, बल्कि इसमें अहम् किरदार भी निभाया है। जानिए आमिर की अपकमिंग फिल्मों के बारे में, जिनमें से दो 2026 में रिलीज होंगी.…

PREV
16
1. हैप्पी पटेल : खतरनाक जासूस

रिलीज डेट : 16 जनवरी 2026

यह कॉमेडी फिल्म है, जिसका डायरेक्शन वीर दास ने किया है। फिल्म में आमिर खान का लीड रोल नहीं है, बल्कि संभवतः वे विलेन के किरदार में दिखाई देंगे। वीर दास फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगे। वीर दास और आमिर खान के अलावा मोना सिंह, मिथिला पालकर और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।

यह भी पढ़ें : Aamir Khan की नई फिल्म का ट्रेलर आउट, डायलॉग्स में डबल मीनिंग की भरमार, जानिए कब होगी रिलीज?

26
2. लाहौर 1947

रिलीज डेट : 2026 (तारीख अभी तय नहीं)

यह आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म है, जिसमें मिस्टर परफेक्शनिस्ट का कैमियो हो सकता है। इस पीरियड ड्रामा मूवी में सनी देओल का लीड रोल होगा और उनके साथ प्रिटी जिंटा, शबाना आजमी, अली फजल और अभिमन्यु सिंह जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।

36
3.दादासाहब फाल्के बायोपिक

रिलीज डेट : 2027 (तारीख अभी तय नहीं)

भारतीय सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले दादासाहब फाल्के की बायोपिक का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो हिरानी अभिजात जोशी के साथ इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। जैसे ही आमिर और हिरानी दोनों स्क्रिप्ट पर सहमत हो जाएंगे, फिल्म का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : Dhurandhar Ranveer Singh ने 100 क्लब में आमिर खान को पछाड़ा, अब सिर्फ 4 एक्टर उनसे आगे

46
4. आमिर खान-लोकेश कनगराज फिल्म

रिलीज डेट : अभी तय नहीं (संभवतः अटक गई)

इसी साल जून में ऐसी ख़बरें आई थीं कि डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म 'कुली' में कैमियो कर चुके आमिर खान उनके साथ एक सुपरहीरो फिल्म कर रहे हैं। हालांकि, सितम्बर में ऐसी चर्चा भी शुरू हुई थी कि संभवतः यह फिल्म अटक गई। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

56
5. 3 इडियट्स

रिलीज डेट : अभी तय नहीं

डायरेक्टर राजकुमार संतोषी अपनी फिल्म '3 इडियट्स' का सीक्वल बना रहे हैं। फिल्म का ऐलान हो चुका है और रिपोर्ट्स की मानें तो इसका टाइटल '4 इडियट्स' होगा। एक ओर जहां आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट में भी लीड रोल में भी होंगे। वहीं कथिततौर पर मेकर्स चौथे इडियट के लिए एक्टर की तलाश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 2026 में यह फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी।

66
6. महाभारत

रिलीज डेट : अभी तय नहीं

'महाभारत' आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिस पर प्लान करते-करते उन्हें 25-30 साल का वक्त बीत चुका है। खुद आमिर ने इसी साल सितम्बर में एक इंटरव्यू में यह बात स्वीकार की थी। 'गेम चेंजर विद कोमल नाहटा' में बातचीत के दौरान आमिर ने कहा था कि वे फिल्म पर अंदर ही अंदर काम शुरू कर चुके हैं। आमिर ने कहा था, "महाभारत कोई फिल्म नहीं है, बल्कि एक यज्ञ है। इसलिए आपको तैयार रहना होगा।"

Read more Photos on

Recommended Stories