Haq Vs The Girlfriend: दूसरे दिन दोनों फिल्मों के कलेक्शन में उछाल, पर कमाई में कौन आगे?

Published : Nov 09, 2025, 09:12 AM IST

बॉक्स ऑफिस पर यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म 'हक़' और रश्मिका मंदाना की 'द गर्लफ्रेंड' दोनों की कमाई में दूसरे दिन बड़ा उछाल आया। हालांकि, दोनों को ही अपना-अपना बजट रिकवर करने के लिए अभी कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा।

PREV
15
'हक़' ने दूसरे दिन कितनी कमाई की?

ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'हक़' ने दूसरे दिन लगभग 3.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। पहले दिन के मुकाबले यह कमाई लगभग 91 फीसदी से भी ज्यादा है। पहले दिन इस फिल्म ने करीब 1.75 करोड़ रुपए कमाए थे।

यह भी पढ़ें : 2026 में आएंगी ये 6 धार्मिक फ़िल्में, एक का बजट 2000 CR, 4 में दिखेगी हनुमान की कहानी

25
'द गर्लफ्रेंड' का दूसरे दिन का कलेक्शन?

रश्मिका मंदाना स्टारर 'द गर्लफ्रेंड' का पहले दिन का कलेक्शन लगभग 1.3 करोड़ रुपए था। जबकि दूसरे दिन इसने 92 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ दर्ज करते हुए लगभग 2.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

35
'हक़' और 'द गर्लफ्रेंड' दोनों में बॉक्स ऑफिस पर कौन भारी

अगर दूसरे दिन हुई ग्रोथ को देखें तो 'द गर्लफ्रेंड' ने 'हक़' के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया। लेकिन दो दिन के कुल कलेक्शन के लिहाज से यामी गौतम की फिल्म रश्मिका मंदाना की मूवी से आगे चल रही है। दो दिन बाद 'हक़' का कलेक्शन लगभग 5.10 करोड़ रुपए हो गया है तो वहीं 'द गर्लफ्रेंड' 3.80 करोड़ रुपए पर खड़ी है।

यह भी पढ़ें : The Girlfriend Vs Haq: रश्मिका मंदाना या यामी गौतम, पहले दिन किसकी फिल्म ने मारी बाजी?

45
'हक' Vs 'द गर्लफ्रेंड': कितना है दोनों फिल्मों का बजट?

रिपोर्ट्स की मानें तो 'हक़' का निर्माण लगभग 20-25 करोड़ रुपए में हुआ है। सुपर्ण वर्मा ने इसे डायरेक्ट किया है और विनीत जैन ने इसे जंगली पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। बात 'द गर्लफ्रेंड' की करें तो इसका बजट लगभग 15 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। राहुल रविन्द्रन ने फिल्म का निर्देशन किया है और धीरज मोगिलनेनी और विद्या कूप्प्पीनीदी इसके निर्माता हैं।

55
'हक़' और 'द गर्लफ्रेंड' की स्टार कास्ट

हिंदी में रिलीज हुई कोर्टरूम ड्रामा 'हक़' में यामी गौतम के अलावा इमरान हाशमी, शीबा चड्ढा और वर्तिका सिंह की भी अहम् भूमका है। वहीं, तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में आई रोमांटिक ड्रामा 'द गर्लफ्रेंड' में रश्मिका मंदाना के साथ दीक्षित शेट्टी और राव रमेश जैसे कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories