Ek Deewane Ki Deewaniyat का जलवा बरकरार, 7 दिन में कर डाली इतनी तगड़ी कमाई

Published : Oct 28, 2025, 11:16 AM IST
ek deewane ki deewaniyat day 7 collection

सार

फिल्म एक दीवाने की दीवानियत का जलवा कायम है। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए नए रिकॉर्ड्स भी बना रही हैं। डायरेक्टर मिलाप जावेरी की इस फिल्म की रिलीज के 7 दिन हो गए हैं। 7वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। फिल्म अपनी रिलीज के साथ ही जोरदार कमाई कर रही हैं। कमाई के साथ इस फिल्म ने कुछ नए रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं। बता दें कि डायरेक्टर मिलाप जावेरी की इस मूवी ने सिनेमाघरों में 7 पूरे कर लिए है। फिल्म ने अपनी रिलीज के सातवें दिन 3.35 करोड़ का कारोबार किया। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म जल्दी ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

फिल्म एक दीवाने की दीवानियत का कलेक्शन

हर्षवर्धन राणे की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत ने शानदार ओपनिंग की थी। फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन भी मूवी ने तगड़ा हाथ मारा और 7.75 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म ने 6 करोड़ कमाए थे। चौथे दिन इसकी कमाई 5.5 करोड़ रही। पांचवें दिन फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला। इसने 6.25 करोड़ का बिजनेस किया। छठे दिन इसने 7 करोड़ का कलेक्शन किया। सातवें दिन फिल्म की कमाई 3.35 करोड़ रही। मूवी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक नेट 44.85 करोड़ का कारोबार कर लिया है। वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 57.34 करोड़ कमा लिए है। आपको बता दें कि फिल्म एक दीवाने की दीवानियत हर्षवर्धन राणे की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई हैं। इसने उनकी मूवी सनम तेरी कसम को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। मूवी ने वर्ल्डवाइड 56 करोड़ कमाए थे।

ये भी पढ़ें... Thamma Box Office Day 7: आयुष्मान खुराना की मूवी 100CR क्लब से बस इतनी दूर

कितना है एक दीवाने की दीवानियत का बजट

फिल्म एक दीवाने की दीवानियत को डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने 25 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म में हर्षवर्धन-सोनम के साथ शाद रंधावा, सचिन खेड़ेकर, अनंत नारायण महादेवन, राजेश खेर भी हैं। इसे देसी मूवीज फैक्ट्री के बैनर तले बनाया गया है। आपको बता दें कि फिल्म का गाना दिल दिल दिल.. 1996 में आई फिल्म घातक के गाने कोई जाए तो ले आए का रीमेक है, जिसे अलका याग्निक ने गाया था, शंकर महादेवन-अनु मलिक द्वारा संगीतबद्ध किया था और इसे राहत इंदौरी ने लिखा है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा से कड़ी टक्कर मिल रही है, फिर भी ये डटकर खड़ी है और लगातार कमाई कर रही है।

ये भी पढ़ें... Aditi Rao Hydari ने 19 साल में अपने दम पर नहीं दी कोई हिट फिर भी करोड़ों की मालकिन

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Postponed: ऐसा क्या हुआ कि रिलीज से 24 घंटे पहले पोस्टपोन हुई 'अखंड 2'?
Dhurandhar Review: खतरनाक एक्शन-थ्रिलर से भरी रणवीर सिंह की फिल्म, क्लाइमैक्स धांसू