
74 साल के सतीश शाह के निधन ने सभी को झटका दिया। बॉलीवुड ने अपना एक शानदार स्टार खो दिया। 25 अक्टूबर यानी शनिवार को जब उनके निधन की खबर सामने आई तो कोई यकीन नहीं कर पाया। वहीं, रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया। बीती शाम मुंबई में उनकी प्रेयर मीट का आयोजन किया गया। इस मौके से जुड़ा एक इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है। ये वो वीडियो है, जिसे जिसने भी देखा और सुना उसकी आंखें नम हो गई। आपको बता दें कि सतीश का निधन किडनी फेलियर की वजह से हुआ था।
सतीश शाह ने इंडियन सिनेमा और टेलीविजन में एक बेजोड़ विरासत छोड़ी है। साराभाई वर्सेस साराभाई के एक्टर ने कुछ महीने पहले फिट रहने और अपनी पत्नी जो अल्जाइमर से जूझ रही हैं, की देखभाल के लिए किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था। शाह के परिवार और दोस्तों ने सोमवार को शोक व्यक्त करने के लिए एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया। प्रेयर मीट में बेहद दुखी दिख रहीं शाह की पत्नी मधु भी मौजूद थीं। इस मौके पर सोनू निगम ने सतीश शाह का फेवरेट गाना गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने फिल्म गाइड का गाना तेरे मेरे सपने.. गाकर सबको इमोशनल कर दिया। सतीश की पत्नी भी इसे गुनगुनाती नजर आईं और फिर सोनू के साथ पति को श्रद्धांजलि दी। इस पल से जुड़ा वीडियो प्रोड्यूसर जेडी मजेठिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- सतीश शाह की प्रेयर मीट का उद्देश्य उन्हें परिवार और दोस्तों की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि देना था। उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए भजनों की जगह उनके पसंदीदा गाने गाए गए। इस गाने का उद्देश्य मधु भाभी के आखिरी शब्द भी बताना था। हम सब उनसे क्या वादा करना चाहते हैं, ये जानने के लिए इसे आखिरी तक देखें। हम सब साथ हैं।
ये भी पढ़ें... 'आप स्वर्ग भी भेज दो तो...', सतीश शाह की मौत के बाद वायरल हुआ ये वीडियो, फैंस हुए इमोशनल
सतीश शाह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए जेडी ने कहा ये एक बहुत बड़ी क्षति है। उनसे हाल ही में बात की थी। वो बिल्कुल ठीक थे, लेकिन उनसे नहीं मिल सके क्योंकि उन्होंने कहा कि वो बहुत थके हुए हैं और सोना चाहते हैं। शाह के मैनेजर रमेश कडातला ने बताया कि लंच का समय था, लगभग 2 बजे थे। वो खाना खा रहे थे और एक निवाला खाने के बाद बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि शाह आखिरी बार जी5 की वेब सीरीज यूनाइटेड कच्चे में सुनील ग्रोवर के साथ नजर आए थे। इसमें उन्होंने जोगू चिमनलाल पाटे का रोल प्ले किया था।
ये भी पढ़ें... Satish Shah Funeral: अंतिम विदाई देने पहुंचे टीवी-बॉलीवुड स्टार्स, हर चेहरे पर दिखी उदासी