Satish Shah Viral Video: 'साराभाई वर्सेस साराभाई' के एक्टर सतीश शाह का 74 साल की उम्र में 25 अक्टूबर को निधन हो गया। उनके निधन के बाद मुंबई के प्रति प्रेम दिखाता उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे फैंस भावुक हो गए हैं।

'साराभाई वर्सेस साराभाई' में नजर आए सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया। वो 74 साल के थे। अचानक उनकी तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वहीं अब सतीश के यूं चले जाने के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों का दिल दहल गया है।

सतीश शाह का वीडियो देख इमोशनल हुए फैंस

सतीश शाह वीडियो में कहते हैं, 'मुझे आप स्वर्ग में भी भेज दीजिए, तो चार रोज बाद मुझे मेरा मुंबई ही याद आएगा कि मुझे वापस जाना है। मुझे इतना पसंद है मुंबई। स्विट्जरलैंड में भी वो पहाड़ हैं, हां लवली लवली देखा, लेकिन मैं मुंबई के बिना नहीं रह सकता 4-5 दिन से अधिक।' अब इस वीडियो को देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं। लोगों का कहना है कि भगवान उन्हें वापस भेज दीजिए। वहीं कुछ का कहना है कि भगवान उन्हें अगला जन्म मुंबई में ही देना।

View post on Instagram

ये भी पढ़ें..

जामताड़ा 2 के एक्टर सचिन चंदवाडे का निधन, 25 की उम्र में की ख़ुदकुशी

The Family Man Season 3 OTT पर कब से होगी स्ट्रीम? इस रोज़ उठेगा रिलीज डेट से पर्दा

कौन थे सतीश शाह?

सतीश शाह का जन्म साल 1951 में एक गुजराती परिवार में हुआ था। उन्होंने अपने एक्टिंग के सफर की शुरुआत 1970 के दशक में की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान 1984 में कुंदन शाह और मंजुल सिन्हा के लोकप्रिय टीवी शो 'ये जो है जिंदगी' से मिली। इस शो में सतीश शाह ने 55 अलग-अलग किरदार निभाए और अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। 1990 के दशक में उन्होंने 'फिल्मी चक्कर' और 'घर जमाई' जैसे टीवी शोज में शानदार काम किया। इसके बाद 2004 से 2006 के बीच प्रसारित हुए हिट शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में उन्होंने इंद्रवदन साराभाई की मजेदार भूमिका निभाकर अपने करियर को एक बार फिर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।

इसके अलावा वो कई हिट फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में दिखाई दिए, जिनमें 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'हम आपके हैं कौन', 'हीरो नंबर 1', 'मैं हूं ना' और 'फना' समेत अन्य फिल्में शामिल हैं। उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2014 में रिलीज 'हमशकल्स' में देखा गया था।