The Family Man Season 3 की रिलीज डेट का खुलासा अब बस एक दिन दूर है। अमेजन प्राइम वीडियो की ऑफिशियल घोषणा के बाद दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है। श्रीकांत त्रिवारी की धमाकेदार वापसी के लिए फैंस सोशल मीडिया पर जमकर एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं।

Family Man Season 3 Update : मनोज बाजपेयी की पॉपुलर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन को लेकर धांसू अपडेट सामने आई है। चार साल से दर्शक इस सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। फाइनली, अब इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठने जा रहा है। सीरीज के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने इसे लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है कि यह कब से दर्शकों को देखने को मिलेगी। दरअसल, दर्शक लंबे समय से लगातार सोशल मीडिया और मेल के जरिए 'द फैमिली मैन सीजन 3' की रिलीज डेट पूछ रहे थे। प्लेटफॉर्म की लगभग हर सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट कर अपने सवाल का जवाब मांग रहे थे। और फाइनली उनका इंतज़ार रंग लाया।

कब सामने आएगी ‘द फैमिली मैन 3’ की रिलीज डेट

भारत के साथ-साथ दुनियाभर के दर्शकों की मांग का सम्मान करते हुए 'द फैमिली मैन' के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इसके तीसरे सीजन की रिलीज डेट का हिंट दी हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में सीरीज के फैन्स के कमेंट्स को शामिल किया गया है। जिनमें सभी पूछ रहे हैं कि 'द फैमिली मैन सीजन 3' कब से स्ट्रीम होगी। अंत में बैकग्राउंड में एक फोन की घंटी बजती है और स्क्रीन पर टेक्स्ट फ्लैश होते हैं, "कब आ रहे हो श्रीकांत।" फिर मनोज बाजपेयी स्क्रीन पर दिखाई देते हैं, जो फोन पर बात करते हुए कहते हैं, "नहीं, बस पहुंच गया हूं। गेट पर हूं।" वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "श्रीकांत त्रिवारी रास्ते में हैं।" इसके साथ लिखा है कि 'द फैमिली मैन' की स्ट्रीमिंग डेट कल यानी 28 अक्टूबर को अनाउंस की जाएगी।

यह भी पढ़ें : एक वेब सीरीज में 2 एक्ट्रेस संग इंटीमेट सीन, हीरो ने बताया कैसा था हाल

View post on Instagram

'द फैमिली मैन' के अनाउंसमेंट ने बढ़ाया दर्शकों का एक्साइटमेंट

'द फैमिली मैन' की रिलीज डेट की अपडेट जानकर इंटरनेट यूजर्स काफी एक्साइटेड हैं। कमेंट बॉक्स में उनका यह एक्साइटमेंट देखा जा सकता है। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "हमारा अपना जेम्स बॉन्ड लौट आया है।" एक यूजर का कमेंट है, "श्रीकांत बाबा की जय।" एक यूजर ने लिखा, "आखिरकार।" एक यूजर ने लिखा, "इंतज़ार नहीं कर सकता।"

'द फैमिली मैन सीजन 3' के बारे में?

क्रिएटर राज और डीके की जोड़ी ने अपने बैनर D2R फिल्म्स के तले 'द फैमिली मैन' बनाई है, जो जासूसी और एक्शन से भरी कहानी है। इसमें मनोज बाजपेयी मुख्य किरदार श्रीकांत तिवारी के रूप में हैं। उनके साथ जयदीप अहलावत, निमरत कौर, शारिब हाशमी, प्रियामणी, अशलेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरी और गुल पनाग जैसे कलाकार भी अहम् रोल में नज़र आएंगे। इस सीरीज़ की कहानी राज, डीके और सुमन कुमार ने लिखी है। डायलॉग्स के राइटर सुमित अरोड़ा हैं। राज-डीके ने इसे डायरेक्ट किया है। तीसरे सीजन में उनके साथ सुमन कुमार और तुषार सेठ भी डायरेक्टर के रूप में साथ आए हैं।