Hema Malini को आखिर किस बात किए लिए हो गई भयंकर ट्रोल, देखें वायरल वीडियो

Published : Oct 03, 2025, 01:46 PM IST
Hema Malini trolled so fiercely

सार

बीजेपी सांसद और दिग्गज वेटरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी नवरात्रि कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान एक फीमेल फैन के साथ वीडियो व सेल्फी से इंकार करने पर उनका बर्ताव सोशल मीडिया पर विवादों में आ गया और यूजर्स ने उन्हें घमंडी बताते हुए जमकर ट्रोल कर दिया।

Why was Hema Malini trolled so fiercely:  दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश में एक नवरात्रि कार्यक्रम में शामिल हुईं, सोशल मीडिया पर यहां से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। इस दौरान 'अभिनेत्री' की एक बात लोगों को नागवार गुजरी। दरअसल इस इवेंट में जब एक फीमेल फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए करीब आई, तो हेमा भड़क गईं। ये महिला उनके साथ एक वीडियो बनाना चाह रही थी। वो उनके करीब आई लेकिन एक्ट्रेस ने उसे कोई तवज्जो नहीं दी। हेमा ने एक बार उचटती नजर से कैमरा जरुर देखा लेकिन तत्काल चेहरा घुमा लिया । अब उनकी इस हरकत पर यूजर्स जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं ।

इंटरनेट यूजर्स ने लगाई धर्मेंद्र की पत्नी की क्लास 

कई लोगों ने कहा कि अगर उसे इन सब में इंटरेस्ट नहीं थी, तो इस इवेंट में आना ही नहीं चाहिए था। इसी कार्यक्रम के अन्य वीडियो में, हेमा, लोगों को संबोधित करती भी नज़र आईं।

वीडियो सामने आते ही, सोशल मीडिया यूजर्स ने एकट्रेस से नेता बनी हेमा पर महिला के प्रति rude behavior के लिए निशाना साधा।

 

 

ये भी पढ़ें- 
Mahesh Bhatt के पास कहां से आया था वो इंसानी मांस, जिसे खिलाकर फाइनेंसर से ली मदद?

वीडियो पर रिएक्ट करते हुए, एक यूजर ने कमेंट किया,, "मुझे सच में हैरानी है कि लोग इन मशहूर सेलेब्रिटी के पीछे क्यों पड़े रहते हैं, बस टीवी पर उनके एंटरटेनमेंट को एंजॉय कर लेते हैं, उन्हें आपकी परवाह भी नहीं है। आप इतनी अनमोल हैं कि आपको किसी प्रमोशन की ज़रूरत नहीं है... यह बस मेरा थॉट है।"

नेटीजन्स ने  रेखा को बताया काइंड एक्ट्रेस

एक दूसरे ने लिखा, "इतना घमंड है... रेखा जी सबसे अच्छी हैं।"

एक अन्य कमेंट में लिखा था, "जब हेमा मालिनी को फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाने में इतनी दिक्कत होती है, तो वे पब्लिक निमंत्रण क्यों स्वीकार करती हैं?"

एक अन्य यूजर ने आलोचना करते हुए लिखा, "इन लोगों का एटीट्यूड बहुत ज़्यादा है, बेहतर होगा कि आप अपनी मां के साथ एक तस्वीर लें। इस दुनिया में आपके माता-पिता से बड़ा कोई सेलिब्रिटी नहीं है, मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे।"

ये भी पढ़ें-

नाग अश्विन की अपकमिंग फिल्म में किस एक्ट्रेस ने किया आलिया भट्ट को रिप्लेस? जानें इनसाइड डीटेल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण