ऋषि कपूर की नाजायज बेटी... ट्विंकल खन्ना का वो खुलासा, जिसे सुन चौंक गईं आलिया भट्ट

Published : Oct 03, 2025, 01:32 PM IST
Twinkle Khanna Alia Bhatt Viral Video

सार

आलिया भट्ट और वरुण धवन चैट शो "टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल" में दिखाई दिए। ट्विंकल खन्ना ने उनके जन्मदिन पर दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के ट्वीट से जुड़ी एक वायरल गलतफहमी का मजाकिया अंदाज में खुलासा किया।  इससे आलिया हैरान रह गईं।

आलिया भट्ट हाल ही में वरुण धवन के साथ ट्विंकल खन्ना और काजोल के चैट शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में पहुंचीं। नेटफ्लिक्स के इस शो पर ट्विंकल ने ऐसा खुलासा किया, जिसे सुनकर आलिया हैरान रह गईं। दरअसल, ट्विंकल ने शो पर बताया कि एक बार लोग उन्हें आलिया के ससुर ऋषि कपूर कि नाजायज़ बेटी समझ बैठे थे। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई। ट्विंकल और काजोल के शो के आलिया और वरुण स्पेशल एपिसोड का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो काफी मजेदार है।

ट्विंकल खन्ना ने किया चौंकाने वाला खुलासा

वीडियो में ट्विंकल खन्ना आलिया भट्ट को बता रही हैं कि वे कैसे एक बार लगभग-लगभग कपूर खानदान की बेटी बन गई थीं। बकौल ट्विंकल, "आलिया के ससुर की वजह से एक बार मैं लगभग-लगभग कपूर बन गई थी। मेरे जन्मदिन पर उन्होंने बहुत ही उदारता भरा ट्वीट किया, 'ओह, तुम्हे पता है कि जब तुम अपनी मां (डिंपल कपाड़िया) के पेट में थीं, तब मैंने उनके लिए प्रेमगीत गाया था।' इसके बाद सबको लगा कि मैं उनकी नाजायज़ बेटी हूं। जब वे ट्रोल हुए तो उन्हें सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा-नहीं, मुझे इस बात का अफ़सोस है।"

 

 

इसे भी पढ़ें :नाग अश्विन की अपकमिंग फिल्म में किस एक्ट्रेस ने किया आलिया भट्ट को रिप्लेस? जानें इनसाइड डीटेल

ट्विंकल खन्ना के खुलासे पर आलिया भट्ट का रिएक्शन वायरल

ट्विंकल खन्ना के खुलासे पर आलिया भट्ट एकदम हैरान रह गईं। उन्होंने चौंकते हुए पूछा, "क्या?" वहां मौजूद काजोल और वरुण धवन बस उनके रिएक्शन को देखते रह गए।ट्विंकल ने आलिया से मजाकिया लहजे में कहा, "मैं तुम्हारी ननद नहीं हूं। यह एक गलती थी।" वरुण धवन ने आलिया के रिएक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "उसे समझ नहीं आ रहा कि कैसे रिएक्ट किया जाए।"

क्या था ऋषि कपूर का ट्विंकल खन्ना के लिए वो ट्वीट?

2025 में ऋषि कपूर ने ट्विंकल खन्ना के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए लिखा था, "हैप्पी बर्थडे डियर! जब मैं 1973 में आई 'बेबी' में तुम्हारी मां (डिम्पल कपाड़िया) के लिए प्रेम गीत 'अक्सर कोई लड़का' गा रहा था, तब तुम उनके पेट में थीं।" 

 

 

ऋषि कपूर का यह ट्वीट इंटरनेट यूजर्स को नागवार गुजरा और उन्होंने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। बाद में ऋषि कपूर ने सफाई दी और ट्विटर पर लिखा, "कुछ लोगों को प्रॉब्लम क्या है? काकाजी और डिम्पल की शादी हो चुकी थी। 'बॉबी' अधूरी थी। जब डिम्पल तीन महीने की प्रेग्नेंट थीं, तब हमने उस गाने की शूटिंग की थी। काकाजी और डिंपल की शादी मार्च 1973 में हुई थी। ‘बॉबी’ सितम्बर 1973 में रिलीज हुई और ट्विंकल का जन्म 29 दिसंबर 1973 को हुआ।"

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण