नाग अश्विन की अपकमिंग फिल्म में आलिया भट्ट अब नजर नहीं आएंगी। शेड्यूल क्लेश के चलते साउथ एक्ट्रेस लीड रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद बन गई हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि वो कौन हैं? 

आलिया भट्ट इन दिनों 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। वहीं फैंस भी इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच, खबर है कि नाग अश्विन की अपकमिंग फिल्म में मेकर्स की पहली पसंद आलिया थीं। हालांकि, अब साउथ की एक पॉपुलर एक्ट्रेस ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है। रिपोर्ट्स मुताबिक, कास्टिंग में यह बदलाव शेड्यूल में टकराव के कारण हुआ है।

किस एक्ट्रेस ने किया आलिया भट्ट को रिप्लेस?

रिपोर्ट के मुताबिक, 'नाग एक फीमेल लीड फिल्म बनाने की प्लानिंग काफी समय से बना रहे हैं, लेकिन 2025 तक यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ था। अब जब कल्कि 2 की तैयारी तेजी पकड़ रही है, तो इस दूसरे प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने की संभावनाएं फिर से बनती दिख रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि साई पल्लवी 2026 के मिड तक रामायण के दूसरे पार्ट की शूटिंग पूरी कर लेंगी। अगर उनकी डेट्स मेल खा जाती हैं, तो वो नाग की फिल्म में शामिल हो सकती हैं। माना जा रहा है कि यह शेड्यूल टकराव तब सामने आया जब आलिया भट्ट ने मैडॉक फिल्म्स की 'चामुंडा' को मार्च 2026 से कई डेट्स अलॉट कर दीं, जबकि अश्विन भी उन्हीं महीनों में अपनी फिल्म की शूटिंग की प्लानिंग कर रहे थे।'

ये भी पढ़ें..

Mahesh Bhatt के पास कहां से आया था वो इंसानी मांस, जिसे खिलाकर फाइनेंसर से ली मदद?

पवन कल्याण ने अनाउंस किया OG का प्रीक्वल-सीक्वल, अब तक इतना कलेक्शन कर चुकी मूवी

कब रिलीज होगी आलिया भट्ट की फिल्म 'चामुंडा'

आपको बता दें शाहरुख खान ने कथित तौर पर आलिया भट्ट के साथ 'चामुंडा' में काम करने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। खबरों के अनुसार, दिनेश विजान और अमर कौशिक शाहरुख खान को अपनी हॉरर-कॉमेडी दुनिया में शामिल करना चाहते हैं। इसलिए, उन्होंने शाहरुख को चामुंडा में लीड रोल ऑफर किया। हालांकि, सुपरस्टार को कथित तौर पर मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी दुनिया में कोई दिलचस्पी नहीं है। बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में बताया, 'अमर कौशिक के निर्देशन में, मैडॉक आलिया भट्ट के साथ चामुंडा के लिए शाहरुख खान को कास्ट करने के लिए एक्साइटेड थे, लेकिन चीजें उम्मीद के मुताबिक नहीं हुईं।' फिल्म 'चामुंडा' 2026 में रिलीज होने वाली है और कथित तौर पर आलिया भट्ट इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं।