धर्मेंद्र नहीं इस एक्टर से चोरी-छुपे शादी कर रही थी हेमा मालिनी, ऐसे बिगड़ा मंडप में फेरे लेने का प्लान
एंटरटेनमेंट डेस्क. कहा जाता है कि जितेंद्र-हेमा मालिनी के परिवारवाले दोनों की शादी कराना चाहते थे और दोनों पर दबाव बना रहे थे। घरवालों की खातिर दोनों शादी के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन ऐन मौके पर धर्मेंद्र ने पहुंचकर सारा खेल खराब कर दिया था।
Rakhee Jhawar | Published : Jul 16, 2023 9:39 AM IST
हेमा मालिनी के थे लाखों दीवाने
बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी की आज भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। 70 और 80 के दशक में हेमा मालिनी के लाखों दीवाने थे, जब वह अपने करियर के पीक पर थीं तब जितेंद्र और संजीव कुमार ने भी उनसे प्या र का इजहार किया था।
हेमा मालिनी- जितेंद्र की शादी
आपको जानकर हैरानी होगी कि हेमा मालिनी और जितेंद्र शादी के बंधन में बंधने के काफी करीब आ गए थे लेकिन हेमा को धर्मेंद्र से प्यार था और वह उनसे ही शादी करना चाहती थीं। हालांकि दोनों के परिवारवाले शादी करने को लेकर दवाब बना रहे थे। हालांकि, बाद में दोनों शादी के लिए तैयार हो गए थे।
जितेंद्र-हेमा मालिनी की चेन्नई में शादी
जितेंद्र-हेमा मालिनी के परिवार वाले चेन्नई पहुंचे थे और दोनों की चोरी-छुपे की शादी की तैयारियां की जा रही हैं। लेकिन इस बात की भनक धर्मेंद्र को लग गई और वह भी चेन्नई पहुंच गए। शोभा कपूर, जो बाद में जितेंद्र की पत्नी बनीं, भी चेन्नई पहुंच गईं और हेमा मालिनी और जितेंद्र की शादी नहीं हो सकी। इस बात का जिक्र हेमा मालिनी की बुक हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में भी किया गया है।
धर्मेंद्र से शादी करना चाहती थी हेमा मालिनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमा मालिनी की मां को जितेंद्र दामाद के तौर पर पसंद थे और वह चाहती थी उनकी बेटी की शादी जितेंद्र के साथ हो। लेकिन हेमा मालिनी इस बंधन के लिए तैयार नहीं थीं क्योंकि वह हमेशा से धर्मेंद्र से शादी करना चाहती थीं।
इस्लाम अपनाकर की थी धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी
हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अब उनके और जितेंद्र के बीच सब कुछ नॉर्मल है। हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपनाया था, क्योंकि वह पहले से शादीशुदा थे और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर उन्हें तलाक देने के लिए तैयार नहीं थीं।
मई 1980 में की थी धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने शादी
कहा जाता है कि जितेंद्र-हेमा मालिनी की शादी में अचानक धर्मेंद्र पहुंच गए थे और उन्होंने यह शादी रूकवा दी। हालांकि, हेमा मालिनी के पिता ने उन्हें धक्का देकर बाहर तक निकाल दिया था। फिर भी धर्मेंद्र नहीं मानें और उन्होंने हेमा मालिनी को जितेंद्र से शादी ना करने के मना लिया। मई 1980 में में धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने शादी की थी।