क्या बाबूराव को लेकर बन सकता है हेराफेरी का स्पिन ऑफ, परेश रावल ने दिया बड़ा हिंट

Published : Sep 15, 2025, 02:33 PM IST

Paresh Rawal On Hera Pheri 3: परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' से बाहर होने का ऐलान कर फैंस को झटका दिया था। इसके बाद अक्षय, सुनील शेट्टी से लेकर निर्देशक प्रियदर्शन सकते में आ गए थे। हालांकि उनकी वापसी हो गई। अब बाबू राव के स्पिन ऑफ की चर्चाएं हैं।  

PREV
18
जब परेश रावल ने भी कर दिया था झुकने से इंकार

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल को 'हेरा फेरी 3  में वापसी के लिए खूब मान मनौव्वल का दौर भी चला। फिर अक्षय की कंपनी की तरफ से उन्हें करोड़ों के हर्जाना का नोटिस देने का भी बातें सामने आई थीं। लेकिन वे नहीं माने और अपने लॉयर को जवाब देने के लिए अधिकृत करने की बात कही थी।

28
क्या शुरु हो गई थी कानूनी प्रक्रिया

मीडिया हलकों में ये बात पुरजोर तरीके से कही जा रही थी कि अक्षय कुमार ने परेश को एक कानूनी नोटिस भेजा। हालांकि, बाद में परेश ने इस प्रोजेक्ट में वापसी की और कंफर्म किया कि वह प्यारे बाबूराव गणपतराव आप्टे के रूप में वापसी करेंगे।

38
परेश रावल ने दी अपडेट

अब ये बात लगातार सोशल मीडिया पर की जा रही है कि इस अनबन ने 'हेरा फेरी 3' के निर्देशक प्रियदर्शन के साथ परेश रावल के रिश्तों में खटास ला दी? वहीं अब बाबू भैया ने इस मामले पर अपनी बात सभी के सामने रखी है।

48
कब शुरु होगी हेराफेरी की शूटिंग

न्यूज़18 को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में, परेश रावल ने हेरा फेरी 3 के बारे में एक अपडेट शेयर की। उन्होंने कहा, "इस पर काम अभी प्रोग्रेस पर है। हम अगले साल फरवरी-मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।"

ये भी पढ़ें- 

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की डेट नाइट, बेटी दुआ के बर्थडे के बाद कपल ने की मस्ती

58
हेराफेरी की टीम के साथ बेहतर रिश्ते

जब उनसे फिल्म छोड़ने और फिर वापसी के उनके फैसले का प्रियदर्शन के साथ उनके रिश्ते पर पड़ने वाले इम्पेक्ट के बारे में पूछा गया, तो परेश ने कहा, "बहुत कुछ हुआ है, लेकिन इससे प्रियदर्शन के साथ मेरे रिश्ते में को बदलाव नहीं आया है। हमारा रिश्ता इतना कच्चा नहीं है, जो इन सब बातों की वजह से खराब हो जाए।

68
प्रियदर्शन से रिश्ता मजबूत

रावल ने कहा कि  दरअसल हमने अपने रिश्ते को और मजबूत किया है। हमारे बीच की बॉडिंग अब और स्ट्रांग हो गई है। इन सबके ज़रिए, अब हम एक-दूसरे को और भी बेहतर तरीके से जान गए हैं। अब हमारे बीच के घाव भर गए हैं। हमारा रिश्ता बहुत ट्रांसपेरंट है।"

78
बाबूराव के स्पिन ऑफ की संभावना

इस बीच परेश ने अपने किरदार बाबू भैया पर एक स्पिन-ऑफ फिल्म की संभावना भी जताई है। उन्होंने कहा कि अभी तक निर्देशक के साथ इस बारे में कोई चर्चा नहीं की है, लेकिन अगर बाबूराव पर एक स्पिन-ऑफ बनता है, तो उसमें श्याम के रूप में सुनील शेट्टी और राजू के रूप में अक्षय कुमार की जरुरत होगी।

88
परेश रावल ने बताई सच्चाई

परेश ने कहा, "मैं लालची ( Greedy ) एक्टर नहीं हूं। मैं स्टूपिड भी नहीं हूं। मैं ऐसा शख्स नहीं हूं जो यह मान ले कि दुनिया मेरी वजह से चलती है। अगर कभी कोई स्टैंडअलोन फिल्म बनती भी है, तो उसमें श्याम और राजू का होना ज़रूरी है।"

ये भी पढ़ें-
अक्षय कुमार क्या Jolly LLB 3 से तोड़ेंगे 2019 का खुद का धांसू रिकॉर्ड, कमाने होंगे इतने करोड़

Read more Photos on

Recommended Stories